जोधपुर में मौत बनकर बरसी बारिश: सैलाब में 5 जिंदगी हो गईं खत्म, मरने वालों में 2 भाई-बहन भी शामिल

जोधपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जन जीवन खतरे में डाल दिया है। बारिश की ऐसी झड़ी लगी है कि 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं  बरसाती पानी में नहा रहे 4 बच्चों की गड्‌ढे में डूबने से मौत हो गई। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 26, 2022 2:41 PM IST / Updated: Jul 26 2022, 08:18 PM IST

जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर में बारिश ने करीब 70 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।  सोमवार शाम से शुरू हुई जोधपुर में बारिश आज सवेरे तक जारी रही । 12 से 13 घंटे के अंदर ही करीब 8 से 9 इंच बारिश शहर भर में हुई । हालात यह हो गए कि कलेक्टर ने स्कूलों की छुट्टियां कर दी । अधिकतर संस्थान बंद रहे । जिन बाजारों में रोज गाड़ियां चलती थी आज उन बाजारों में नदियां बहने लग गई । कई कारें उसमें बह गई। जोधपुर शहर को इस बारिश ने पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया । लेकिन बारिश इतने पर ही नहीं,  रुकी मंगलवार दोपहर आते-आते बारिश ने जाने भी लेना शुरू। कर दिया मंगलवार दोपहर से मंगलवार शाम तक बारिश ने 5 लोगों की जान ले ली।  जिनमें 4 बच्चे शामिल हैं । सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है और मुर्दाघर में रखवाया गया है। 

 गांव के बाहर बने गड्ढे में भर गया था पानी नहाने गए थे बच्चे 
दरअसल. जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित खेड़ापा थाना इलाके में आज दोपहर एक घटनाक्रम हो गया।  खेड़ापा थाना क्षेत्र के बावड़ी कस्बे के नजदीक स्थित एक गांव में बारिश के पानी से भरे गड्ढे में 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चे सगे भाई बहन हैं।  घर से खेलने का नाम लेकर निकले बच्चे जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो शाम को उनके परिजनों ने तलाश किया । पता चला चारों के शव पानी से भरे गड्ढे में पड़े हैं । इस घटना के बाद पूरे गांव में चीख-पुकार मच गई ,कोहराम मच गया । पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई । पुलिस ने बताया कि गांव के बाहर खुदे हुए गड्ढे में बारिश का पानी भर गया था।  जिसमें 12 साल का पिंटू ,15 साल की अनीता, 15 साल का संजू और 12 साल का किशोर डूब गए । यह चारों घर से खेलने का नाम लेकर निकले थे । इस घटना की जानकारी मिलने के बाद तहसीलदार , उपखंड अधिकारी समेत पुलिस अधिकारी बावड़ी अस्पताल पहुंचे और कार्यवाही की। 

Latest Videos

 झरने में नहाने गए थे तीन युवक तीनों बह गए एक की मौत 
 उधर जोधपुर के शहरी इलाके में स्थित पहाड़ियों में तेजी से झरने फूटने लगे।  शहर के अंदर स्थित बैरी गंगा पहाड़ी के नजदीक से गिरने वाले झरने में एक युवक बह गया । पुलिस ने बताया कि जितेंद्र भाटी नाम के एक युवक का शव झरने से करीब आधा किलोमीटर दूर बरामद किया गया । जितेंद्र और उसके 2 साथी आज दोपहर बाद झरने पर नहाने आए थे । लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज आया और तीनों बह गए। तीन में से दो को तो बचा लिया गया लेकिन जितेंद्र की जान चली गई।

यह भी पढ़ें-10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में फटे बादल, जोधपुर में 78 सालों में पहली बार ऐसी बारिश...घर बन गए नदी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts