पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बैंकों को चूना लगाने वाली गैंग का पर्दाफाश, ठगी का तरीका जान उड़े पुलिस के होश

बाड़मेर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर जालसाजी से कैश निकालने वाली अंतर राज्य गैंग का खुलासा किया है।

बाड़मेर(Rajasthan).बाड़मेर पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर जालसाजी से कैश निकालने वाली अंतर राज्य गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने यूपी निवासी 4 ठगों को शिव थाना क्षेत्र के गूंगा गांव से गिरफ्तार कर विभिन्न बैंकों के काफी संख्या में एटीएम कार्ड और ठगी की रकम 50 हजार रुपये बरामद किये हैं। शातिर ठगों की ये गैंग बेहद सफाई से बैंकों को चूना लगाती थी। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर के एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस टीम अमित कुमार, रवींद्र सिंह, राज सिंह  और कल्याण सिंह नाम के चार ठगों को पकड़ा है। चारों ठग उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों ने राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों में ठगी की वारदात अंजाम देकर लाखों रुपए निकालने की बात स्वीकार किया है।

Latest Videos

एसबीआई के मैनेजर ने दर्ज करवाई थी FIR
घटना के संबंध में प्रताप जी की पौल स्थित एसबीआई बैंक के शाखा प्रबंधक द्वारा शाखा के एटीएम के साथ छेड़छाड़ व फ्रॉड कर रुपए निकालने और संदिग्ध ट्रांजैक्शन के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तब से पुलिस सीसीटीवी और अन्य सुराग के आधार पर इन ठगों की तलाश में लगी हुई थी। एसएचओ चैन प्रकाश और डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सूचना एवं तकनीकी सहायता से घटना में शामिल इन चार आरोपियों को थाना शिव क्षेत्र के गूंगा गांव से गिरफ्तार किया गया।

ऐसे करते थे ठगी
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह लोग स्वयं के एटीएम कार्ड से विभिन्न बैंकों के एटीएम मशीनों से रुपए निकालने के दौरान एटीएम के साथ एक विशेष तरीका अपनाकर ठगी करते हैं। कैश ट्रांजैक्शन के दौरान मशीन इस प्रकार हैंग की जाती है कि पैसे भी मिल जाएं और बैंक सर्वर को ट्रांजैक्शन डिक्लाइन यानी कैंसल होने का मैसेज भी चला जाता था। फिर ये एटीएम से रुपए निकाल बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मशीन से कैश नहीं निकलने की शिकायत दर्ज करवा पुनः अपने खातों में रिफंड प्राप्त कर लेते।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो