फ्रांस से आया कपल राजस्थान में आकर बना दूल्हा दुल्हन, 7 दिन तक गांव में रहकर सीखे रीति रिवाज

भारतीय संस्कृति का विदेशी जोड़ा इस कदर कायल हुआ कि उसने राजस्थान में आकर हिंदू-रीति रिवाज और विधिवत मुहूर्त के बाद शादी की। फ्रांस के दूल्हे ने मंदिर में जाकर दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा।

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2020 11:28 AM IST / Updated: Feb 27 2020, 05:13 PM IST

जोधपुर. विदेशी भी भारतीय संस्कृति के साथ यहां के रीति-रिवाज के खासे मुरीद हो रहे हैं। ऐसा एक मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक विदेशी फ्रांस से आया हआ एक जोड़ा हिंदू-रीति रिवाज का इस कदर कायल कि उन्होंने विधिवत मुहूर्त के बाद अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर शादी की।

विदेशी दूल्हे ने मंदिर में जाकर भरी दुल्हन की मांग
दरअसल, अनोखा मामला बुधवार को जोधपुर जिले के भालू राजवा गांव में देखने को मिला। जहां पर फ्रांस से आए हुए दूल्हे फासुआं व दुल्हन सेसील ने पूरी रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। दोनों को पंडितों ने वैदिक मंत्रों और राजस्थान की वेशभूषा में शादी की। यह जोड़ा भारतीय संस्कृति पर ऐसा फिदा हुआ कि दूल्हे ने अपनी दुल्हन की मांग में मंदिर में जाकर भरी।

Latest Videos

पिछले सात दिनों से तैयारी कर रहे थे विदेशी जोड़ा
हर कोई इस जोड़े को देखकर हैरान था। दोनों को पारम्पिरक रीति-रिवाज के अनुसार तैयार किया गया था। दूल्हा जहां धोती-कुर्ता पहना था और वहीं दुल्हन लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, यह जोड़ा अपनी शादी को लेकर पिछले सात दिनों से तैयारी कर रहा था। दोनों ने कहा-हम भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

बिजनेसमैन ने मनाया बीवी का 50वां बर्थडे, लग गया बॉलीवुड सेलेब्स का जमावड़ा
Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Iran-Israel War: ईरान का टॉप मिलिट्री कमांडर लापता! क्या इजरायल ने इस्माइल कानी को भी कर दिया ढेर?
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts