फ्रांस से आया कपल राजस्थान में आकर बना दूल्हा दुल्हन, 7 दिन तक गांव में रहकर सीखे रीति रिवाज

Published : Feb 27, 2020, 04:58 PM ISTUpdated : Feb 27, 2020, 05:13 PM IST
फ्रांस से आया कपल राजस्थान में आकर बना दूल्हा दुल्हन, 7 दिन तक गांव में रहकर सीखे रीति रिवाज

सार

भारतीय संस्कृति का विदेशी जोड़ा इस कदर कायल हुआ कि उसने राजस्थान में आकर हिंदू-रीति रिवाज और विधिवत मुहूर्त के बाद शादी की। फ्रांस के दूल्हे ने मंदिर में जाकर दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा।

जोधपुर. विदेशी भी भारतीय संस्कृति के साथ यहां के रीति-रिवाज के खासे मुरीद हो रहे हैं। ऐसा एक मामला राजस्थान में सामने आया है। जहां एक विदेशी फ्रांस से आया हआ एक जोड़ा हिंदू-रीति रिवाज का इस कदर कायल कि उन्होंने विधिवत मुहूर्त के बाद अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर शादी की।

विदेशी दूल्हे ने मंदिर में जाकर भरी दुल्हन की मांग
दरअसल, अनोखा मामला बुधवार को जोधपुर जिले के भालू राजवा गांव में देखने को मिला। जहां पर फ्रांस से आए हुए दूल्हे फासुआं व दुल्हन सेसील ने पूरी रीति-रिवाज के अनुसार शादी की। दोनों को पंडितों ने वैदिक मंत्रों और राजस्थान की वेशभूषा में शादी की। यह जोड़ा भारतीय संस्कृति पर ऐसा फिदा हुआ कि दूल्हे ने अपनी दुल्हन की मांग में मंदिर में जाकर भरी।

पिछले सात दिनों से तैयारी कर रहे थे विदेशी जोड़ा
हर कोई इस जोड़े को देखकर हैरान था। दोनों को पारम्पिरक रीति-रिवाज के अनुसार तैयार किया गया था। दूल्हा जहां धोती-कुर्ता पहना था और वहीं दुल्हन लाल रंग की साड़ी पहनी हुई थी। जानकारी के मुताबिक, यह जोड़ा अपनी शादी को लेकर पिछले सात दिनों से तैयारी कर रहा था। दोनों ने कहा-हम भारतीय संस्कृति से बहुत प्रभावित हैं। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी