राजस्थान में दशहरे से एक दिन पहले रावण को लेकर हो गया संग्राम, पूरी रात दौड़ लगाती रही पुलिस

राजस्थान के गंगानगर इलाके में मंगलवार की रात दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा तैयार किए 30 फीट लंबे रावण में आग लगा दी, साथ वहां रावण की सुरक्षा में लगे गार्ड को भी पीटा। मामले में पुलिस पूरी रात आरोपियों की तलाश करती रही।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 5, 2022 9:01 AM IST

गंगानगर. विजयादशमी आज है लेकर राजस्थान में एक रात पहले रावण को लेकर संग्राम हो गया। पूरी रात पुलिस इसे काबू करने की कोशिश करती रही लेकिन बात नहीं बनी। दरअसल मंगलवार देर रात राजस्थान के गंगानगर जिले में बड़ी घटना हो गई। दो पक्षों के आपसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष का तीस फीट का रावण रातों रात ही आग के हवाले कर दिया। रावण की सुरक्षा के लिए सो रहे कार्मिक को भी पीटा। जब तक रावण की आग को काबू किया जा सका जब तक रावण जल चुका था। गंगानगर की जैतसर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

क्लब के लोगों ने हिम्मत दिखा, दुबारा रावण बनाना शुरू किया
उधर जिले के इस सबसे बड़े रावण को बनाने के लिए रामलीला की टीम फिर से जुट गई हैं। जैतसर पुलिस ने बताया कि नेहरु रामलीला क्लब की ओर से तीस फीट से भी उंचा रावण बनाया गया था। रावण की सुरक्षा में एक कार्मिक को लगाया गया था। आज शाम सात बजे के बाद रावण को जलाया जाना था लेकिन उससे एक दिन पहले ही यानि मंगलवार रात दो बजे बाद ही रावण को आग लगा दी गई।

Latest Videos

जलन भावना के कारण वारदात होने की अनुमान
पुलिस ने बताया कि क्लब के लोगों से जानकारी मिली है कि इस बार दो रावण बनाए जा रहे हैं। एक पक्ष नहीं चाहता की उसका रावण दूसरे पक्ष से अच्छा और उंचा बने। संभवतः इसलिए ही आग लगा दी गई है। पुलिस ने दूसरे पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

आपको बता दे कि पूरे राजस्थान में अलग अलग और अनोखी परंपरा के अनुसार रावण दहन किया जाता है। तो कहीं मांडेर इलाके के पंडित ब्राह्मण इस दिन इस दहन को देखते तक नहीं है। वहीं शाम को वो नहा कर दूसरा जनेऊ धारण करते है।

यह भी पढ़े- अंबाला में 13 लाख रूपए खर्च कर तैयार हुआ सबसे ऊंचा रावण का पुतला, 1 लाख के इन खास पटाखों से होगा दहन

Share this article
click me!

Latest Videos

यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।