साल का 2 करोड़ रुपए का पैकेज छोड़ गांव आया युवक: डेयरी शुरू कर लिखी सफलता की इबारत, अब हो रही इतनी कमाई

राजस्थान के गंगापुर शहर में रहने वाला ये युवक सालों तक विदेश में रहा फिर भी देश की माटी की महक को नहीं भूला। इसके चलते ही 20 सालों बाद भी वह 2 करोड़ का पैकेज छोड़ वापस गांव आया और अपनी हाइटेक डेयरी खोल कामयाबी की नई इबारत लिख दी।

गंगापुर (gangapur). अक्सर हमने सुना है कि विदेशों में बड़े पैकेज पर नौकरी लगने के बाद युवा अपने गांव को तक भूल जाते हैं। यदि वह आते भी हैं तो किसी होटल में रुकते हैं। उन्हें अपने गांव के पुराने वातावरण में रहना तक अच्छा नहीं लगता है। लेकिन इसी बीच एक राजस्थान के युवा ने एक अनूठी मिसाल पेश की है। जिसने सालों तक विदेशों में रहने और कमाने के बाद भी अपने देश में ही कुछ अलग करने की ठानी। इसके चलते ही वह करोड़ों का पैकेज छोड़ अपने गांव आ गया और डेयरी खोल दी।

IIT ग्रेज्युएट को देश इतना भाया, 2 करोड़ का पैकेज छोड़ लौट आया
दरअसल राजस्थान के सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी के रहने वाले रोहित त्रिवेदी की 20 साल पहले विदेश में नौकरी लगी। 20 साल तक विदेश में नौकरी करने के बाद भी उसे अपना गांव इतना अच्छा लगा कि अब सालाना 2 करोड़ रुपए के पैकेज की नौकरी छोड़कर गांव में ही डेयरी का काम कर रहा है। यह काम भी सबसे अलग इसलिए है क्योंकि जिस गाय का दूध रोहित की डेयरी में तैयार हो रहा है उसकी कीमत 150 रुपए प्रति लीटर है।

Latest Videos

अपने ही देश में कुछ अलग करने की ठानी, खोली दूध डेयरी
करीब 20 साल तक कॉरपोरेट कंपनी की नौकरी करने के बाद विदेश से रोहित वापस लौट कर अपने गांव गंगापुर आ गए। इतने दिनों तक विदेशी रहन-सहन में रहने के बावजूद भी वह उन्हें रास नहीं आया। ऐसे में उन्होंने गांव में रहकर ही डेरी शुरू करने का प्लान बनाया। सबसे पहले रोहित ने गुजराती गिर गाय की एक डेयरी शुरू की। रोहित ऐसी 8 गाय लेकर आए। और उनका पालन पोषण करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे रोहित के पास डेयरी में करीब 40 गाय और उनके बच्चे हो गए। इन गायों का दूध और घी दोनों की ही काफी अच्छी बिक्री हुई क्योंकि इसी गाय के घी की डिमांड मार्केट में ज्यादा रहती है। इस बारे में रोहित का कहना है कि उनका परिवार पिछले कई सालों से खेती और डेयरी के कामों में ही जुड़ा हुआ था। ऐसे में उन्होंने इसी में काम करना शुरू किया।

कई देशों में किया काम, फिर भी अपना ही गांव अच्छा लगा
रोहित ने बताया कि उन्होंने आईआईटी मद्रास से बीटेक और एमटेक किया था प्रोग्राम इसके बाद वह अमेरिका सिंगापुर जापान दक्षिण कोरिया स्पेन समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा देशों में नौकरी कर चुके हैं। जहां उन्हें सालाना 2 करोड़ रुपए तक का पैकेज मिला लेकिन इसके बाद भी उन्हें अपने गांव में ही रहना अच्छा लगा। और यहीं पर अपनी खुद की हाइटेक डेयरी खोली जिससे की रोज करीब 500 लीटर दूध गाय से प्राप्त होता है। यह दूध करीब डेढ़ सौ रुपए लीटर के आसपास बिकता है। जबकि इसी दूध से बने देसी घी की कीमत 3500 रुपए किलो के लगभग हैं।

यह भी पढ़े- जयपुर के इंजीनियर का कमाल: बना दी दुनिया की सबसे अनोखी घंटी, 8 किमी दूर तक सुनाई देती है आवाज

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी