कुख्यात गैंगस्टर टीनू को दिल्ली पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार, मूसेवाला मर्डर केस में है मोस्ट वांटेड

पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा है. दीपक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी है. वह पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 19, 2022 1:05 PM IST / Updated: Oct 19 2022, 07:08 PM IST

अजमेर/चंडीगढ़. दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर टीनू को अजमेर से गिरफ्तार किया है। उसे आज सवेरे अजमेर में एक जगह से पकड़ा गया।  उसके पास से पांच हैंड ग्रेनेड, दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कुछ कैश बरामद होने की सूचना है । दिल्ली पुलिस की इस रेड के बारे में अजमेर पुलिस के चुनिंदा अफसरों को ही जानकारी है। उसे गिरफ्तार कर अब अजमेर से पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया है। 

टीनू की गर्लफ्रेंड को मुंबई से किया था गिरफ्तार
 कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने टीनू की गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह मालदीव  भागने की तैयारी कर रही थी । उसने पंजाब पुलिस को मूर्ख बनाया था और कहा था कि टीनू मॉरीशस भाग गया और वहां से वह साउथ अफ्रीका जाएगा । इस पर पंजाब पुलिस ने भरोसा भी कर लिया था  लेकिन कुछ दिन पहले पता चला कि वह भारत में ही है। पंजाब पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी उसे तलाश कर रही थी।

मोस्ट वांटेड गोल्डी बरार का खास है गैंगस्टर टीनू
 आज उसे अजमेर में एक गुप्त जगह से गिरफ्तार कर लिया गया।  इस जगह के बारे में फिलहाल अजमेर पुलिस या दिल्ली पुलिस ने खुलासा नहीं किया है । दरअसल इनामी और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल टीनू बड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार ग्रुप से ताल्लुक रखता है । गोल्डी बरार और लॉरेंस ग्रुप में मिलकर पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या करवाई थी। इस हत्याकांड में पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मिलकर कई एनकाउंटर कर दिए और कई बड़े बदमाश को गिरफ्तार भी कर लिया ।

जानिए कैसे पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
टीन की भी सिंगर मूसेवाला की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका थी।  उसको पंजाब पुलिस ने 1 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था । उसे जब कस्टडी में ले जाया जा रहा था तो वह देर रात फरार हो गया।  बताया जा रहा है पंजाब के मानसा इलाके से वह एक होटल से फरार हो गया था । इस फरारी में कुछ पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई थी । जिसकी जांच पंजाब के पुलिस अफसर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने किया सत्संग, नेताओं में बाबा से आशीर्वाद लेने की मची होड़

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Mayawati LIVE: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
OM Birla vs K. Suresh : शशि थरूर, शत्रुहन सिन्हा समेत स्पीकर चुनाव में नहीं वोट कर पाएंगे 7 सांसद
Saurabh Bharadwaj LIVE: 1100 पेड़ों की कटाई के मुद्दे पर पकड़ी गई LG Vinay Saxena की चोरी!
Sanjay Singh LIVE: Atishi की तबियत बिगड़ने से ICU में भर्ती !
Delhi Mangolpuri Masjid Bulldozer Action: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, मस्जिद का अवैध हिस्सा भी ध्वस्त