कुख्यात गैंगस्टर टीनू को दिल्ली पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार, मूसेवाला मर्डर केस में है मोस्ट वांटेड

पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार दीपक टीनू को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने राजस्थान से पकड़ा है. दीपक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का एक आरोपी है. वह पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

अजमेर/चंडीगढ़. दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर टीनू को अजमेर से गिरफ्तार किया है। उसे आज सवेरे अजमेर में एक जगह से पकड़ा गया।  उसके पास से पांच हैंड ग्रेनेड, दो ऑटोमेटिक पिस्टल और कुछ कैश बरामद होने की सूचना है । दिल्ली पुलिस की इस रेड के बारे में अजमेर पुलिस के चुनिंदा अफसरों को ही जानकारी है। उसे गिरफ्तार कर अब अजमेर से पंजाब के लिए रवाना कर दिया गया है। 

टीनू की गर्लफ्रेंड को मुंबई से किया था गिरफ्तार
 कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस ने टीनू की गर्लफ्रेंड को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह मालदीव  भागने की तैयारी कर रही थी । उसने पंजाब पुलिस को मूर्ख बनाया था और कहा था कि टीनू मॉरीशस भाग गया और वहां से वह साउथ अफ्रीका जाएगा । इस पर पंजाब पुलिस ने भरोसा भी कर लिया था  लेकिन कुछ दिन पहले पता चला कि वह भारत में ही है। पंजाब पुलिस के साथ-साथ दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम भी उसे तलाश कर रही थी।

Latest Videos

मोस्ट वांटेड गोल्डी बरार का खास है गैंगस्टर टीनू
 आज उसे अजमेर में एक गुप्त जगह से गिरफ्तार कर लिया गया।  इस जगह के बारे में फिलहाल अजमेर पुलिस या दिल्ली पुलिस ने खुलासा नहीं किया है । दरअसल इनामी और मोस्ट वांटेड क्रिमिनल टीनू बड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार ग्रुप से ताल्लुक रखता है । गोल्डी बरार और लॉरेंस ग्रुप में मिलकर पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या करवाई थी। इस हत्याकांड में पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मिलकर कई एनकाउंटर कर दिए और कई बड़े बदमाश को गिरफ्तार भी कर लिया ।

जानिए कैसे पुलिस कस्टडी से हो गया था फरार
टीन की भी सिंगर मूसेवाला की हत्या में महत्वपूर्ण भूमिका थी।  उसको पंजाब पुलिस ने 1 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था । उसे जब कस्टडी में ले जाया जा रहा था तो वह देर रात फरार हो गया।  बताया जा रहा है पंजाब के मानसा इलाके से वह एक होटल से फरार हो गया था । इस फरारी में कुछ पुलिसकर्मियों की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई थी । जिसकी जांच पंजाब के पुलिस अफसर कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-जेल से बाहर आते ही राम रहीम ने किया सत्संग, नेताओं में बाबा से आशीर्वाद लेने की मची होड़

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय