
जयपुर. चुनाव नजदीक आते ही अब सरकार विधायकों की पसंद नापसंद के बारे में गंभीर है। इसे देखते हुए सरकार ने सोमवार देर रात बड़ी संख्या में प्रशासनिक अफसरों के तबादले किए हैं। बताया जा रहा है कि अधिकतर अफसरों को विधायकों की पसंद के आधार पर ही उनके क्षेत्र में लगाया गया है। इन अफसरों में से एक अफसर को एपीओ भी किया है। देर रात राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग में 75 आरएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। इस लिस्ट में देख सकते हैं कि किस अफसर को अब कौन सा नया जिम्मा दिया गया है।
जानिए राजस्थान अफसरों की तबादले की लिस्ट में कौन-कौन
अफसरों की तबादला सूची में विनोद कुमार मीणा, गुलाबपुरा भीलवाड़। ओम प्रभा, प्रतापगढ़। जनक सिंह को अकलेरा झालावाड़। देवयानी.को देसूरी पाली। हवाई सिंह यादव को मलसीसर झुंझुनूं। रमेश सीरवी पुनाड़िया को निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़। श्याम राठौड़ को सहायक कलेक्टर आमेर जयपुर। अंशुल सिंह को नावां नागौर। अभिषेक चारण को पिड़ावा झालावाड़। अमित कुमार वर्मा को रामगढ़ अलवर। संतोष कुमार मीणा प्रथम को मनोहरथाना झालावाड़ के नाम शामिल हैं।
इन अधिकारियों को भी किया इधर से उधर
इनके अलावा राजेंद्र सिंह को का कार्यकारी निदेशक। अरुण प्रकाश शर्मा को बीकानेर विश्वविद्यालय का रजिस्ट्रार। महेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त विभागीय जांच की जिम्मेदारी। नारायण सिंह चारण को प्राच्य विद्या संस्थान निदेशक । परशुराम धानका को भरतपुर। वृद्धि चंद गर्ग को अतिरिक्त आयुक्त योजना एवं नीति, आबकारी विभाग, उदयपुर। रजनी सी.सिंह को निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग। रेणू खंडेलवाल को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन, राजमेस, जयपुर। दाताराम को जिला परिषद्.कम.अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारीए जैसलमेर । अरविंद कुमार सेंगवा दौसा। रामचंद्र बैरवा को जिला परिषद प्रतापगढ़ लगाया गया है। शिवचरण मीणा को टोंक। निशु कुमार अग्निहोत्री उपायुक्त एवं शासन उप सचिव, प्रथम, पंचायती राज विभाग। कृष्ण कन्हैया गोयल को रजिस्ट्रार, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा। अशोक सांगवा को रजिस्ट्रार, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय बीकानेर। रामकिशोर मीणा को जिला परिषद्क म अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी , माडा दौसा। चांदमल वर्मा को निदेशक गोपालन, जयपुर। अशोक कुमार चौधरी उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, जयपुर। गोपाल लाल स्वर्णकर को जैसलमेर। रणजीत सिंह को जिला परिषद्.कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी दौसा लगाया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।