सालों बाद एक मंच पर दिखेंगे गहलोत-पायलट, नए अध्यक्ष की मौजूदगी में क्या मिटेंगी दोनों की दूरियां !

सालों बाद आज धुर विरोधी माने जाने वाले सचिन पायलट और अशोक गहलोत सालों बाद एक ही मंच पर दिखाई देंगे। मौका रहेगा कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण का।

जयपुर(Rajsthan).  दिवाली का त्यौहार राजस्थान में जहां इस बार पूरे धूमधाम से मनाया गया। अब यही दिवाली प्रदेश की कांग्रेस पार्टी में दिखने वाली है। सालों बाद आज धुर विरोधी माने जाने वाले सचिन पायलट और अशोक गहलोत सालों बाद एक ही मंच पर दिखाई देंगे। मौका रहेगा कांग्रेस पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के शपथ ग्रहण का। दिल्ली में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दोनों शामिल होंगे।

आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हुए चुनाव में खड़गे ने पार्टी के 90% वोट हासिल किए थे। दूसरे नंबर पर रहने वाले शशि थरूर केवल 10% वोटों के साथ ही शांत बैठ गए। शुरुआत में इस पद के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चर्चा चली थी। लेकिन राजस्थान में सितंबर में हुए सियासी घटनाक्रम को शांत करने और गहलोत को राजस्थान में ही रखने के लिए खड़गे ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। अशोक गहलोत खड़गे के प्रस्तावक बने गए। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में गहलोत ने भी खड़गे को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलाने को पूरा जोर लगा दिया।

Latest Videos

बैठक में पास होगा सिंगल लाइन प्रस्ताव 
राजनीतिक सलाहकारों की माने तो अब दिल्ली में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की ताजपोशी के बाद अगले महीने की शुरुआत में आलाकमान राजस्थान में एक बार फिर पर्यवेक्षक भेजेगा। यहां विधायक दल की बैठक बुलाकर उसमें सिंगल लाइन का प्रस्ताव पास किया जाएगा। जिससे आलाकमान को गुड मैसेज जाएगा। वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भी दिसंबर में राजस्थान के कुछ जिलों से होकर गुजरेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
दिल्ली वालों के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर घर को मिलेगा ये फायदा
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS