राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार के दिन कुछ लड़कियां 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं। जहां उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो नीचे कूदकर अपनी जान दे देंगे।
जयपुर. राजस्थान स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार के दिन कुछ लड़कियां 100 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गईं। जहां उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो नीचे कूदकर अपनी जान दे देंगे।
शरीर पर पेट्रोल छिड़क चढ़ीं ऊपर
कड़ाके की ठंड होने के बावजूद भी यह लड़कियां नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले तो उन्होंने नीचे आंदोलन किया। फिर वह टंकी पर चढ़ गईं। छत्राएं पिछले सप्ताह से लगातार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रही हैं। आज तो उन्होंने अपने शरीर के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर और एक बोतल अपने साथ लेकर टंकी पर चढ़ीं हैं।
इस तारीख में होनी हैं परीक्षा
दरअसल, यह लड़कियां राजस्थान यूनिवर्सिटी की छत्राएं हैं। वह स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने के लिए लगातार सरकार से मांग कर रही हैं। बता दें कि सरकार यह परीक्षा 3 से 13 जनवरी के बीच कराने का ऐलान कर चुकी है।
सांसद ने सीएम से की अपील...
बीजेपी सांसद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने छत्राओं का सर्मथन करते हुए कहा में उनके साथ खड़ा हूं। सरकार को भी उनकी परेशानी समझनी चाहिए और एग्जाम डेट को आगे बढ़ा देना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपील करता हूं युवाओं की मांग को पूरा करें।