जयपुर, राजस्थान. लॉकडाउन फेज-4 में एंट्री से पहले राजस्थान ने काम-धंधा पटरी पर लाने कई बड़ी छूट का ऐलान किया है। सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़क किनारे ढाबों के अलावा रेस्टोरेंट, मिठाई की दुकान, हार्डवेयर, इलेक्ट्रॉनिक्स और ऑटोमोबाइल के शोरूम खोलने की छूट दी है। इस बीच गुरुवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा 20 उदयपुर में मिले। वहीं, नागौर में 16 और जयपुर में 13। राजस्थान में कुल संख्या 4394 हो गई है।