टिड्डी से प्रभावित करीब 78 हजार किसानों को मदद करेगी सरकार, राहत के लिए 106 करोड़ जारी

राजस्थान के आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री मास्टर भवंरलाल मेघवाल ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार टिड्डी दलों के आक्रमण से प्रभावित किसानों की हर संभव मदद करेगी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2020 4:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान के आपदा प्रबंधन व सहायता मंत्री मास्टर भवंरलाल मेघवाल ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार टिड्डी दलों के आक्रमण से प्रभावित किसानों की हर संभव मदद करेगी।

टिड्डी आक्रमण से प्रभावित 77,676 किसानों को मदद करेगी सरकार

मेघवाल प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य राहत आपदा कोष के नियमों के तहत 75 प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा 25 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्तीय राशि आंवटित की जाती है। उन्होंने कहा कि टिड्डी आक्रमण से प्रभावित 77,676 किसानों के लिए 10 फरवरी तक 89 करोड़ रुपये संबधित जिला कलेक्टरों को दिए गए हैं।

प्रभावित किसानों के खाते में करीब 100 करोड़ रुपये जारी कर चुकी है सरकार

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले दो दिन में राशि बढ़ाकर 106.21 करोड़ रुपये कर दी गयी है। संबंधित जिलों के कलेक्टर 98.65 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में जारी कर चुके हैं तथा दिन-प्रतिदिन किसानों के खातों में राशि जमा करवाई जा रही है।

8 जिलों के किसानों को जारी किया गया है राशि

इससे पहले, विधायक नारायण सिंह देवल के मूल प्रश्न के जवाब में मेघवाल ने बताया कि टिड्डी आक्रमण से आठ जिलों के 77,676 प्रभावित किसानों में से 53,915 किसानों को 89.93 करोड़ रूपये का कृषि अनुदान वितरित किया जा चुका है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!