दूल्हे ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, दामाद की बातें सुन लोगों ने कहा- भगवान सबको ऐसा परिवार दे

दूल्ह के पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी अपने बेटे का समर्थन किया। दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में कार्य करते हैं। दुल्हन दिव्या कंवर एमए तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 12:57 PM IST / Updated: Mar 19 2021, 06:39 PM IST

पाली (Rajasthan) । शादी के दौरान दहेज में मिले 11 लाख रुपए को दूल्हे ने लौटा दिया। साथ ही कहा कि मुझे पढ़ी-लिखी दुल्हन मिल गई है तो इसकी क्या जरूरत, क्योंकि मैं पैसा तो खुद ही कमा लूंगा। बता दें कि दूल्हे की ये बाते सुनकर दुल्हन के खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं, लोगों ने कहा कि भगवान करें ऐसा ही परिवार सबको मिले। बता दें यह शादी 15 मार्च को पाली में हो रही थी, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 

यह है पूरा मामा
रणवी गांव निवासी शिवपाल सिंह चापावत की बेटी दिव्या कंवर की शादी पाली में आयोजित की गई थी। जहां जयपुर सिरसी रोड से नरेंद्र सिंह शेखावत पुत्र रघुवीर सिंह शेखावत बारात लेकर आए। पाली में विवाह के दौरान दूल्हे नरेंद्र सिंह शेखावत को टीका देने की रश्म अदा की गई। 
 
दूल्हे ने ले 11 लाख लौटाते हुए कही ये बातें
शिवपाल सिंह के परिवार की ओर से दूल्हे को टीके में (दहेज) 11 लाख रुपए दिए गए। लेकिन, सैकड़ों समाज बंधुों तकी उपस्थिति में उन्होंने विनम्र तरीके से टीका लौटा दिया। बताते हैं कि उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन संगिनी के रूप में एक समझदार पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए, जो उनके परिवार में उनका मान बढ़ा सक और यह सभी गुणा दुल्हन दिव्या कंवर में है।

दूल्हे के पिता ने किया समर्थन
दूल्ह के पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी अपने बेटे का समर्थन किया। दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में कार्य करते हैं। दुल्हन दिव्या कंवर एमए तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

Share this article
click me!