दूल्हे ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, दामाद की बातें सुन लोगों ने कहा- भगवान सबको ऐसा परिवार दे

दूल्ह के पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी अपने बेटे का समर्थन किया। दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में कार्य करते हैं। दुल्हन दिव्या कंवर एमए तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2021 12:57 PM IST / Updated: Mar 19 2021, 06:39 PM IST

पाली (Rajasthan) । शादी के दौरान दहेज में मिले 11 लाख रुपए को दूल्हे ने लौटा दिया। साथ ही कहा कि मुझे पढ़ी-लिखी दुल्हन मिल गई है तो इसकी क्या जरूरत, क्योंकि मैं पैसा तो खुद ही कमा लूंगा। बता दें कि दूल्हे की ये बाते सुनकर दुल्हन के खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं, लोगों ने कहा कि भगवान करें ऐसा ही परिवार सबको मिले। बता दें यह शादी 15 मार्च को पाली में हो रही थी, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 

यह है पूरा मामा
रणवी गांव निवासी शिवपाल सिंह चापावत की बेटी दिव्या कंवर की शादी पाली में आयोजित की गई थी। जहां जयपुर सिरसी रोड से नरेंद्र सिंह शेखावत पुत्र रघुवीर सिंह शेखावत बारात लेकर आए। पाली में विवाह के दौरान दूल्हे नरेंद्र सिंह शेखावत को टीका देने की रश्म अदा की गई। 
 
दूल्हे ने ले 11 लाख लौटाते हुए कही ये बातें
शिवपाल सिंह के परिवार की ओर से दूल्हे को टीके में (दहेज) 11 लाख रुपए दिए गए। लेकिन, सैकड़ों समाज बंधुों तकी उपस्थिति में उन्होंने विनम्र तरीके से टीका लौटा दिया। बताते हैं कि उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन संगिनी के रूप में एक समझदार पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए, जो उनके परिवार में उनका मान बढ़ा सक और यह सभी गुणा दुल्हन दिव्या कंवर में है।

Latest Videos

दूल्हे के पिता ने किया समर्थन
दूल्ह के पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी अपने बेटे का समर्थन किया। दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में कार्य करते हैं। दुल्हन दिव्या कंवर एमए तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts