दूल्हे ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, दामाद की बातें सुन लोगों ने कहा- भगवान सबको ऐसा परिवार दे

Published : Mar 19, 2021, 06:27 PM ISTUpdated : Mar 19, 2021, 06:39 PM IST
दूल्हे ने दहेज में मिला 11 लाख रु. लौटाया, दामाद की बातें सुन लोगों ने कहा- भगवान सबको ऐसा परिवार दे

सार

दूल्ह के पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी अपने बेटे का समर्थन किया। दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में कार्य करते हैं। दुल्हन दिव्या कंवर एमए तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

पाली (Rajasthan) । शादी के दौरान दहेज में मिले 11 लाख रुपए को दूल्हे ने लौटा दिया। साथ ही कहा कि मुझे पढ़ी-लिखी दुल्हन मिल गई है तो इसकी क्या जरूरत, क्योंकि मैं पैसा तो खुद ही कमा लूंगा। बता दें कि दूल्हे की ये बाते सुनकर दुल्हन के खुशी का ठिकाना नहीं था। वहीं, लोगों ने कहा कि भगवान करें ऐसा ही परिवार सबको मिले। बता दें यह शादी 15 मार्च को पाली में हो रही थी, जिसकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। 

यह है पूरा मामा
रणवी गांव निवासी शिवपाल सिंह चापावत की बेटी दिव्या कंवर की शादी पाली में आयोजित की गई थी। जहां जयपुर सिरसी रोड से नरेंद्र सिंह शेखावत पुत्र रघुवीर सिंह शेखावत बारात लेकर आए। पाली में विवाह के दौरान दूल्हे नरेंद्र सिंह शेखावत को टीका देने की रश्म अदा की गई। 
 
दूल्हे ने ले 11 लाख लौटाते हुए कही ये बातें
शिवपाल सिंह के परिवार की ओर से दूल्हे को टीके में (दहेज) 11 लाख रुपए दिए गए। लेकिन, सैकड़ों समाज बंधुों तकी उपस्थिति में उन्होंने विनम्र तरीके से टीका लौटा दिया। बताते हैं कि उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन संगिनी के रूप में एक समझदार पढ़ी-लिखी लड़की चाहिए, जो उनके परिवार में उनका मान बढ़ा सक और यह सभी गुणा दुल्हन दिव्या कंवर में है।

दूल्हे के पिता ने किया समर्थन
दूल्ह के पिता सेवानिृत्त सोल्जर रघुवीर सिंह शेखावत ने भी अपने बेटे का समर्थन किया। दूल्हा नरेंद्र सिंह शेखावत एलएनटी सूरत में कार्य करते हैं। दुल्हन दिव्या कंवर एमए तक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज