राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एआईसीसी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गुजरात के दौरे पर हैं। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले एआईसीसी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे ऊपर है। एआईसीसी ने कुछ दिन पहले गुजरात में होने वाले चुनाव के लिए सेलिब्रिटी नेताओं की लिस्ट जारी की थी ,इस लिस्ट में अशोक गहलोत के बाद दूसरा नंबर सचिन पायलट का है।
सीएम गहलोत ने सबूत के साथ गुजरात की जनता से किया वादा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 अक्टूबर से गुजरात में है और गुजरात के अलग-अलग जिलों में जाकर वह सभाएं कर रहे हैं। इन सभी सभाओं और प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पेज पर लाइक भी किया जा रहा है। मुख्यमंत्री गहलोत ने आज गुजरात की जनता से सबसे बड़ा वादा किया और यह वादा सबूत के साथ किया गया। गहलोत ने अपनी जनसभा में कहा कि अगर गुजरात की जनता एक बार कांग्रेस पर भरोसा दिखाती है तो कांग्रेस सरकार वादा करती है कि पूरे गुजरात की जनता को इसका फायदा मिलेगा ।
सीएम ने कहा-इससे राजस्थान में डेढ़ करोड़ के लोगों को हुआ फायदा
दरअसल. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात की जनता को मुफ्त दवा योजना की खूबियां बताइ और किस तरह से यह राजस्थान में काम कर रही है इस बारे में भी उन्होंने कहा । उन्होंने कहा कि राजस्थान में पिछले कुछ सालों में करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने मुफ्त दवा का फायदा उठा है । यानी सरकारी अस्पतालों में जाने के बाद उन्हें किसी भी तरह का कोई भी पैसा नहीं दिया है और लगभग पूरा इलाज मुफ्त किया गया है। साथ ही उन्होंने गुजरात के सरकारी कार्मिकों से भी वादा किया कि अगर कार्मिक कांग्रेस सरकार पर भरोसा रखते हैं तो इसका बड़ा फायदा देखने को मिलेगा ।
गहलोत के दोनों वादें गुजरात में क्या साबित होंगे मास्टरस्ट्रोक
गहलोत ने कहा जिस तरह से राजस्थान में सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम जारी कर दी है उसी तरह अगर गुजरात की जनता कांग्रेस को एक मौका देती है तो पहले ही दिन ओल्ड पेंशन योजना की शुरुआत कर दी जाएगी। गहलोत के यह दोनों वादे आने वाले गुजरात चुनाव में निर्णायक साबित होंगे, क्योंकि यह दोनों वादे राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने पूरे कर दिए हैं । यह दोनों वादे गुजरात के चुनाव में मास्टरस्ट्रोक साबित होने वाले हैं। अब हम दोनों वादों का तोड़ भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में टटोलना है । फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की रविवार और सोमवार को भी अलग-अलग जगहों पर छह बड़ी जनसभाएं हैं। वह सूरत ,वडोदरा समेत कई बड़े शहरों को कवर कर चुके हैं।