5 साल के बच्चे और माता पिता को नींद में ही जिंदा जला दिया, चीखें सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए

राजस्थान के हनुमागनढ़ जिले में पुलिस-प्रशासन में उस वक्त  हड़कंप मच गया। जब पांच साल के बच्चे और उसके पास सो रहे उसके माता पिता को किसी ने जिंदा जला दिया। तीनों अपने घर में अपने बैडरूम में सो रहे थे, इस दौरान किसी ने खिड़की से पैट्रोल फेंका और तीनों को जिंदा जला दिया। 

जयपुर. राजस्थान के हनुमागनढ़ जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। पांच साल के बच्चे और उसके पास सो रहे उसके माता पिता को किसी ने जिंदा जला दिया। आज सवेरे पांच बजे उनको गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। तीनों अपने घर में अपने बैडरूम में सो रहे थे, इस दौरान किसी ने खिड़की से पैट्रोल फेंका और तीनों को जिंदा जला दिया। घटना हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना इलाके की है। 

कमरे की चीखों की आवाजों से हर कोई डर गया
पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर नौ में करणी माता मंदिर, गौशाला के नजदीक रहने वाले जगजीत सिंह और उसके परिवार की जान लेने की कोशिश की गई है। जगजीत सिंह अपने घर में ग्राउंड फ्लोर पर बने बैडरुम में अपनी पत्नी और पांच साल के बच्चे एकमजीत सिंह के साथ सो रहे थे। आज सवेरे करीब पांच बजे कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी  तो आसपास रहने वाले लोग और परिवार के अन्य लोग वहां आ पहुंचे। देखा तो खिड़की के नजदीक लगा रहने वाला कूलर सड़क पर गिरा हुआ था और कमरे में आग की चपेट में आया हुआ परिवार चीख पुकार मचा रहा था। लोगों ने जैसे तैसे आग को काबू किया और फिर परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को भी सूचना दी गई। 

Latest Videos

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि संभव है किसी ने जान लेने की कोशिश की हैं। हर पहलू की जांच की जा रही है। उधर जगजीत सिंह को हनुमानगढ़ के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन पांच साल के बेटे एकमजीत और उसकी मां को हालत गंभीर होने के कारण बीकानेर जिले के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस परिवार के अन्य लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में जिम में वर्कआउट के दौरान बुजुर्ग की मौत, ठंड में एक्सरसाइज करना खतरनाक! जानें डॉक्टर की सलाह
 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?