
हनुमानगढ़, राजस्थान. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर हनुमानगढ़ जिले के रावतसर की है। यह खतरनाक हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। इस हादसे में जीप में सवार 7 लोगों में से 6 की मौत हो गई। लेकिन 9 साल की एक बच्ची बच गई। हालांकि वो घायल है, लेकिन लोग इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह तहस-नहस हो गया था।
सत्संग से लौट रही थी फैमिली
यह हादसा पल्लू थाना क्षेत्र के पुरबसर गांव के पास हुआ। मरने वालों में सभी एक ही परिवार से थे। वहीं, 9 साल की बच्ची बच गई। ये लोग रावतसर की मायला ढाणी के रहने वाले थे। वे पूरबसर में आयोजित एक सत्संग में शामिल होकर लौटे थे। हादसा उस वक्त हुआ, जब जीप लिंक रोड से हनुमानगढ़-किशनगढ़ हाईवे पर आ रही थी। अचानक जीप अपना संतुलन खो बैठी और ट्रक से जा भिड़ी। मरने वालों में मुकेश कुमार (22) निर्मला (30) बुधराम (60), गोमती (55), विजय (12) और विपना (12) की मौत हो गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।