राजस्थान के हनुमानगढ़ में संत की निर्मम हत्या, चेहरे पर इतने वार किए की खून से सन गया बिस्तर

Published : Aug 17, 2022, 08:47 PM IST
राजस्थान के हनुमानगढ़ में संत की निर्मम हत्या, चेहरे पर इतने वार किए की खून से सन गया बिस्तर

सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में  संत की हत्या का मामला सामने आया है। 25 साल से जिस कुटिया में रह रहे थे, वहीं बिस्तर में मिली लाश। नुकीले हथियार से इतने वार किए की नाक, मुंह, आंख और कान से रिस रहा था ब्लड। ब्लाइंड मर्डर बना पुलिस के लिए चुनौती।

हनुमानगढ़. राजस्थान के भरतपुर और जालौर के बाद अब हनुमानगढ़ में एक संत की हत्या कर दी गई।  75 साल के संत चेतन दास का शव उनकी कुटिया से बरामद हुआ।  जिस कुटिया में वे करीब 25 साल से रह रहे थे। बुधवार के दिन जब वे काफी समय तक अपनी कुटिया से बाहर नहीं आए तो ग्रामीणों ने जांच पड़ताल की, अंदर जाकर देखा तो उनके चेहरे पर चोटों के गंभीर निशान थे। बिस्तर खून से सने हुए थे। इसकी सूचना तुरंत संगरिया पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। 

नुकीले हथियार से हमला कर की निर्मम हत्या
जांच पड़ताल कर रही संगरिया पुलिस ने बताया कि भाखर वाली गांव में चेतन दास करीब 25 साल से रह रहे थे। उनके खाने-पीने का ध्यान ग्रामीण ही रखते थे। 25 साल पहले वो पंजाब से यहां आए थे और उसके बाद यहीं आकर बस गए। आज सवेरे जब उनका शव देखा गया तो नाक ,मुंह ,आंख और कान से खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी नुकीली वस्तु से उन पर हमला किया गया है। पुलिस ने बताया कि संत की कुटिया से कोई भी सामान जाने के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है। हालाकि वहां का सामान अस्त-व्यस्त जरूर है। 

किसी से नहीं थी दुश्मनी
 उधर ग्रामीणों का कहना है कि संत के पास कोई भी कीमती वस्तु नहीं थी। वे गांव में ही  मंदिरों में विचरण करते थे, उसके बाद शाम के समय भजन गाया करते थे। लेकिन उन की निर्मम हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में शायद ही किसी की उनसे दुश्मनी होगी। अब हनुमानगढ़ पुलिस के लिए इस ब्लाइंड मर्डर को खोलना चुनौतीपूर्ण बन गया है। 

हनुमानगढ़ पुलिस पंजाब में उनके परिवार के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है । पुलिस का मानना है कि यह भी संभव है इस हत्याकांड की जड़ें उनके पैतृक गांव से भी जुड़ी हो सकती है।  पुलिस इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने के लिए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े-  जयपुर का हैरान करने वाला मामलाः जहां कानून के चक्कर में फस गए भगवान, मंदिर से पहुंच गए हवालात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज