ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासाः प्रेमी से नहीं मिलने देता था पति, पत्नी और आशिक ने मिलकर दे दी खौफनाक सजा

Published : Jan 11, 2023, 07:56 PM IST
ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासाः प्रेमी से नहीं मिलने देता था पति, पत्नी और आशिक ने मिलकर दे दी खौफनाक सजा

सार

राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पूरी वारदात में पुलिस के सामने जो सच आया उसने तो उनके होश उड़ा दिए। पुलिस ने महिलाओं समेत तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

हनुमानगढ़ (hanumangarh). राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा कर महिला समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट महिला ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी नूरपुरा ढाणी थाना सादुल शहर श्री गंगानगर निवासी आरोपी दीपक उर्फ दीपू ओड (22), विकास ओड (20) एवं वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा निवासी आशाबाई पत्नी राजू ओड (26) को गिरफ्तार किया है। इनको अरेस्ट करने के बाद अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

मृतक के चचेरे भाई ने मर्डर की शंका के चलते दर्ज कराई रिपोर्ट
एसपी अजय सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को वार्ड नंबर 2 निवासी परिवादी सुनील कुमार ओड ने थाना पीलीबंगा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई राजू निवासी वार्ड नंबर 34 की बीती रात भागीरथ बोर्ड में संदिग्ध मौत हुई है। उसके गले में रस्सी जैसा निशान है। रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस ने शुरू की जांच
जांच के दौरान पीलीबंगा थाने के उप निरीक्षक मोहनलाल ने सीएचसी के मोर्चरी रूम में राजू की लाश का निरीक्षण किया तो पाया कि उसका मुंह थोड़ा सा खुला हुआ था, मुंह में झाग व बाएं कान ओर नाक में खून आया हुआ था। गले में भी निशान के बाद खून जमा हुआ था। मौत की संदिग्धता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक राजू का पोस्टमार्टम करवाया जाकर हत्या की जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र व सीओ पूनम के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने टीम भावना से कार्य कर मानवीय आसूचना से घटना में शामिल दीपक उर्फ दीपू, विकास और मृतक की पत्नी आशा बाई को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- अय्याश बीवी: पति को मारकर प्रेमी के साथ बनाने लगी संबंध, राज खोला तो सुन्न हो गए पुलिस वाले

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जोश, रफ्तार और मौत..140 की स्पीड से भिड़ी कार के उड़े परखच्चे, कार में तड़प-तड़प 4 दोस्तों ने तोड़ा दम
Success Story: 11 की उम्र में शादी, 20 में पिता बने रामलाल ने कैसे क्रैक किया NEET एग्जाम