ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासाः प्रेमी से नहीं मिलने देता था पति, पत्नी और आशिक ने मिलकर दे दी खौफनाक सजा

राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर से पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पूरी वारदात में पुलिस के सामने जो सच आया उसने तो उनके होश उड़ा दिए। पुलिस ने महिलाओं समेत तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

हनुमानगढ़ (hanumangarh). राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का सनसनीखेज खुलासा कर महिला समेत तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट महिला ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी नूरपुरा ढाणी थाना सादुल शहर श्री गंगानगर निवासी आरोपी दीपक उर्फ दीपू ओड (22), विकास ओड (20) एवं वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा निवासी आशाबाई पत्नी राजू ओड (26) को गिरफ्तार किया है। इनको अरेस्ट करने के बाद अब कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है।

मृतक के चचेरे भाई ने मर्डर की शंका के चलते दर्ज कराई रिपोर्ट
एसपी अजय सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को वार्ड नंबर 2 निवासी परिवादी सुनील कुमार ओड ने थाना पीलीबंगा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई राजू निवासी वार्ड नंबर 34 की बीती रात भागीरथ बोर्ड में संदिग्ध मौत हुई है। उसके गले में रस्सी जैसा निशान है। रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Latest Videos

संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस ने शुरू की जांच
जांच के दौरान पीलीबंगा थाने के उप निरीक्षक मोहनलाल ने सीएचसी के मोर्चरी रूम में राजू की लाश का निरीक्षण किया तो पाया कि उसका मुंह थोड़ा सा खुला हुआ था, मुंह में झाग व बाएं कान ओर नाक में खून आया हुआ था। गले में भी निशान के बाद खून जमा हुआ था। मौत की संदिग्धता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक राजू का पोस्टमार्टम करवाया जाकर हत्या की जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र व सीओ पूनम के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने टीम भावना से कार्य कर मानवीय आसूचना से घटना में शामिल दीपक उर्फ दीपू, विकास और मृतक की पत्नी आशा बाई को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े- अय्याश बीवी: पति को मारकर प्रेमी के साथ बनाने लगी संबंध, राज खोला तो सुन्न हो गए पुलिस वाले

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग