श्रृद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस शॉकिंग क्राइम ने राजस्थान के उस वारदात की याद दिला दी बेहद जघन्य था। आफताब की तरह यहां भी बॉडी बिल्डर लवर ने अपनी खूबसूरत प्रेमिका को भयानक मौत दी थी। इतना ही नहीं हत्या करने के बाद उसकी लाश को कार में रख यात्रा पर निकल पड़ा था।
हनुमानगढ (राजस्थान). दिल्ली में श्रद्धा की हत्या ने पूरे देश को दहलाकर रख दिया है। श्रद्धा की तरह राजस्थान की एक लड़की भी आफताब जैसे सनकी आशिक की क्रूरता का शिकार हो चुकी है। यह घटनाक्रम 3 साल पहले की है। एक बॉडी बिल्डर लवर ने अपनी प्रेमिका को भयानक मौत दी थी। उसकी लाश के साथ घंटों सफर किया और उसके बाद लाश को ठिकाने लगाया। दिल्ली की लड़की की दिल्ली में हत्या करने के बाद राजस्थान मे लाश फेंकी और उसके बाद यहां एक और हत्या कर दी। उसकी सनक उससे और हत्याएं करवाती, इससे पहले वह पुलिस के हाथ लग गया और उसे जेल भेज दिया गया। यह रियल स्टोरी पढ़कर दहल जाएंगे आप भी..
लाश को ठिकाने लगा दो और उस गाड़ी को बेच दो...
दरअसल, करीब चार से पांच साल पहले हनुमानगढ़ के सगंरिया की दिप्ती अपना कैरियर बनाने हनुमानगढ़ से दिल्ली गई थी। वहां पर उसकी मुलाकात हेमंत नाम के लड़के से हुई। शुरुआती दोस्ती में सब अच्छा था। उसके बाद टेंशन होने लगी। हेमंत बॉडी बिल्डर था। उसने तैश में आकर अपनी प्रेमिका को एक नहीं चार गोलियां मारी। परिवार का कहना था कि दिप्ती का इलाज चल रहा था दिल्ली में। इस कारण वे लोग भी उसके साथ थे। वह उस शाम कुछ देर में आने की कहकर गई थी, फिर वापस नहीं आई। इस हत्याकांड के बाद हेमंत को उसके दोस्त ने सलाह दी की लाश को ठिकाने लगा दो। जिस गाड़ी से लाश को ठिकाने लगाओ उसे बाद में बेच दो, सब सही हो जाएगा। ऐसा ही हुआ...।
दिल्ली से राजस्थान तक दहल गए थे लोग
प्रेमिका को चार गोली मारने के बाद उसकी लाश को अपनी कार में रखकर दिल्ली से पहले तो हेमंत राजस्थान आया और यहां से होता हुआ हरियाणा और राजस्थान के बीच स्थित भिवाड़ी क्षेत्र में लाश को ठिकाने लगाया। उसे एक जंगल में फेंक दिया। उसके बाद गाड़ी बेचने के लिए सूरत चला गया। सूरत जाने से पहले वह जयपुर के शाहपुरा इलाके से होकर गुजरा और वहां पर जरा सा विवाद होने पर एक कैब चालक को 4 गोली मारी और उसकी हत्या कर दी।
दिप्ती की सड़ी गली लाश मिली तो परिवार दहल गया
इस हत्याकांड के बाद वह सूरत चला गया। सूरत में एक मेले में उसकी संदिग्ध हरकतों को देखते हुए किसी ने सूरत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बातचीत की और उसके बाद दिल्ली एवं राजस्थान पुलिस के साथ हरियाणा पुलिस को भी बुलाया। तब जाकर उसे दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया। कई दिनों के बाद दिप्ती की सड़ी गली लाश मिली तो परिवार दहल गया। इस दोहरे हत्याकांड की गूंज आज भी दिल्ली और राजस्थान में है।