राजस्थान में तेज रफ्तार का कहर: कार ने साइकिल पर जा रहे दो सगे भाइयों को 20 फीट हवा में उड़ाया, देखिए वीडियो

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिलें में एक तेज रफ्तार कार ने दो सगे भाईयों को इतनी जोर से टक्कर मारी की दोनों पतंग जैसे हवा में उड़ गए। दोनों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। आरोपी कार ड्रायवर मौके से फरार हो गया था। देखिए खतरनाक वीडियो।

Sanjay Chaturvedi | Published : Aug 19, 2022 3:24 PM IST

हनुमानगढ़. राजस्थान में दो सगे भाइयों के सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। हादसा इतना खतरनाक कि देखने वाले की रूह कांप जाए। साइकिल पर सड़क की तरफ जा रहे दो सगे भाइयों को एक तेज रफ्तार कार ने इस कदर टक्कर मारी कि दोनों हवा में करीब 20 फीट तक ऊपर उछले। इसके बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। अब इस सड़क हादसे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पतंग की तरह उड़े दोनो मासूम
घटना राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की है। जहां फेफाना इलाके के जासना गांव के देवीलाल के दो बेटे सुरेंद्र और रोबिन दोनों शाम को घर से साइकिल लेकर अपने एक दोस्त के साथ निकले थे। जब वह दोनों वापस लौट रहे थे तो बड़ा भाई साइकिल चला रहा था तो छोटा भाई पीछे बैठा था। इसी बीच गांव के बाहर के एक पेट्रोल पंप से जब वह अपनी साइकिल को सड़क की तरफ लेने लगे तो एक साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों को उड़ा दिया। इसके बाद दोनों हवा में करीब 20 फीट तक उछले और सड़क किनारे झाड़ियों में गिर गए। यह हादसा देख उनका दोस्त साइकिल खड़ी कर दोनों के पास गया। इसी बीच नजदीक के ही पेट्रोल पंप के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने दोनों घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया। गंभीर हालत में दोनों बच्चों को बीकानेर के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां दोनों का इलाज जारी है। दोनों बच्चों के सिर में चोट और जगह-जगह फ्रैक्चर आए हैं। यह टक्कर मारने के बाद ड्राइवर फरार हो गया। ऐसे में पुलिस अब इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है। 

Latest Videos

आरोपी अभी भी पकड़ से दूर
हादसे में घायल दोनों बच्चों के पिता ड्राइवर का काम करते हैं। घटना के बाद अभी तक के मामले में कोई भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। परिजन बच्चों के इलाज में लगे हुए हैं। इस घटना को तक करीब 24 घंटे का समय बीत चुका है लेकिन पुलिस अभी तक गाड़ी की तलाश नहीं कर पाई है। गौरतलब है कि राजस्थान के कई शहरों में स्पीडोमीटर लगाए गए हैं इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियां भी स्पीड के चालान करती है। लेकिन हनुमानगढ़ में इस हादसे के बाद इन सभी की पोल खुल कर सामने आई है।

यह भी पढ़े- जन्माष्टमी पर सीएम हेमंत सोरेन की रांची को सौगात... 666 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule