
जयपुर (राजस्थान), देश की चर्चित महिला अफसरों में सबसे अग्रणी पंक्ति में रहने वाली आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में है। हाल ही में उनकी फोटो को डीपी पर लगा कर कुछ ठगों ने सरकारी अफसरों एवं उनके साथ काम करने वाले लोगों को ठगने की कोशिश की, लेकिन जब इसकी सूचना आईएएस टीना डाबी को लगी तो उन्होंने तुरंत एसपी को इसकी जानकारी दी और बाद में साइबर फ्रॉड करने की कोशिश करने वाले इस ठग को डूंगरपुर जिले से डिटेन कर लिया गया । आईएएस टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर की जिला कलेक्टर है ।
टीना डाबी के लिए भी क्यों बेहद खास है रक्षाबंधन
दरअसल, 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है और रक्षाबंधन के त्यौहार के बीच में सभी में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर आईएएस टीना डाबी किसके साथ रक्षाबंधन बनाती हैं ,वह किसे रक्षा सूत्र बांधती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि रक्षाबंधन का पर्व टीना डाबी के लिए भी क्यों बेहद खास हैं ....
टीना डाबी को कुछ दिन पहले मिला है बड़ा तोहफा
हाल ही में टीना डाबी को जैसलमेर कलेक्टर बनाने के बाद उनकी छोटी बहन जो 2021 की आईएएस हैं, उन्हें अलवर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बनाया गया है। जैसलमेर कलेक्टर बनी बड़ी बहन अक्सर सभी त्यौहार अपनी छोटी बहन रिया डाबी के साथ मनाती है।
दोनों बहने दिल्ली की रहने वाली हैं और वर्तमान में दोनों को राजस्थान कैडर दिया गया है।
टीना और रिया का कोई सगा भाई नहीं, फिर धूमधाम से मनाती हैं रक्षाबंधन
सोशल मीडिया पर एकिट्व रहने वाली टीना डाबी वर्तमान में 4,75,000 से भी ज्यादा सोशल मीडिया दोस्तों के द्वारा फॉलो की जाती है। उनकी बहन रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है । टीना और रिया का कोई सगा भाई नहीं है ,लेकिन फिर भी दोनों बहने आपस में एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाती है ।
टीना और रिया का कोई सगा भाई की दुल्हनिया बनीं है टीना डाबी
पिछले दिनों आईएएस टीना डाबी उस समय भी चर्चा में आई थी जब उनकी शादी उनके ही समकक्ष आईएएस अतहर खान से टूट गई थी और उसके कुछ दिन बाद उन्होंने एक अन्य आईएएस अफसर प्रदीप गवाड़े से शादी की थी। इस शादी के बाद वह हनीमून ट्रिप पर रही और जब वापस राजस्थान लौटे तो उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया। कलेक्टर के नाते यह उनकी पहली पोस्टिंग है। बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने जैसलमेर में एक घर भी लिया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।