आखिर कौन है वह शख्स जिसे IAS टीना डाबी बांधती हैं राखी, नहीं कोई सगा भाई...

11 अगस्त को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार है। इस दिन हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। वहीं राजस्थान और देश की सबसे चर्चित आईएएस टीना डाबी के लिए बेहद खास रहता है रक्षाबंधन। 

जयपुर (राजस्थान), देश की चर्चित महिला अफसरों में सबसे अग्रणी पंक्ति में रहने वाली आईएएस टीना डाबी एक बार फिर चर्चा में है।  हाल ही में उनकी फोटो को डीपी पर लगा कर कुछ ठगों ने सरकारी अफसरों एवं उनके साथ काम करने वाले लोगों को ठगने की कोशिश की, लेकिन जब इसकी सूचना आईएएस टीना डाबी को लगी तो उन्होंने तुरंत एसपी को इसकी जानकारी दी और बाद में साइबर फ्रॉड करने की कोशिश करने वाले इस ठग को डूंगरपुर जिले से डिटेन कर लिया गया । आईएएस टीना डाबी वर्तमान में जैसलमेर की जिला कलेक्टर है ।

टीना डाबी के लिए भी क्यों बेहद खास है रक्षाबंधन
दरअसल, 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार है और रक्षाबंधन के त्यौहार के बीच में सभी में यह जानने की उत्सुकता है कि आखिर आईएएस टीना डाबी किसके साथ रक्षाबंधन बनाती हैं ,वह किसे रक्षा सूत्र बांधती है तो आइए हम आपको बताते हैं कि रक्षाबंधन का पर्व टीना डाबी के लिए भी क्यों बेहद खास हैं ....

Latest Videos

टीना डाबी को कुछ दिन पहले मिला है बड़ा तोहफा
हाल ही में टीना डाबी को जैसलमेर कलेक्टर बनाने के बाद उनकी छोटी बहन जो 2021 की आईएएस हैं, उन्हें अलवर जिले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बनाया गया है। जैसलमेर कलेक्टर बनी बड़ी बहन अक्सर सभी त्यौहार अपनी छोटी बहन रिया डाबी के साथ मनाती है। 
 दोनों बहने दिल्ली की रहने वाली हैं और वर्तमान में दोनों को राजस्थान कैडर दिया गया है। 

टीना और रिया का कोई सगा भाई नहीं, फिर धूमधाम से मनाती हैं रक्षाबंधन
सोशल मीडिया  पर एकिट्व रहने वाली टीना डाबी वर्तमान में 4,75,000 से भी ज्यादा सोशल मीडिया दोस्तों के द्वारा फॉलो की जाती है।  उनकी बहन रिया डाबी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है । टीना और रिया का कोई सगा भाई नहीं है ,लेकिन फिर भी दोनों बहने आपस में एक दूसरे को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाती है । 

टीना और रिया का कोई सगा भाई की दुल्हनिया बनीं है टीना डाबी
पिछले दिनों आईएएस टीना डाबी उस समय भी चर्चा में आई थी जब उनकी शादी उनके ही समकक्ष आईएएस अतहर खान से टूट गई थी और उसके कुछ दिन बाद उन्होंने एक अन्य आईएएस अफसर प्रदीप गवाड़े से शादी की थी।  इस शादी के बाद वह हनीमून ट्रिप पर रही और जब वापस राजस्थान लौटे तो उन्हें जैसलमेर जिले का कलेक्टर बनाया गया। कलेक्टर के नाते यह उनकी पहली पोस्टिंग है। बताया जा रहा है कि हाल ही में उन्होंने जैसलमेर में एक घर भी लिया है।

यह भी पढ़ें-रक्षाबंधन पर न्यूयॉर्क से आई ये राजकुमारी: जीतीं हैं लग्जरी लाइफ, खूबसूरती में एक्ट्रेस को देती हैं मात

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts