राजस्थान में भीषण गर्मी से हाहाकार: लू के थपेड़ों तप रहा रेगिस्तान, इस टॉर्चर के बीच मौसम विभाग ने दी चेतावनी

गर्मी के मौसम की अभी शुरूआत हुई है, लेकिन राजस्थान के कई इलाके अभी से भीषण गर्मी की चपेट में हैं। यहां का तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग के रेड अलर्ट जारी कर रखा है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 10, 2022 9:07 AM IST

सीकर. राजस्थान में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। लू के थपेड़ों के साथ बढ़ती तपन ने आमजन को बेहाल कर दिया है। रविवार को भी श्रीगंगानगर 41.4 डिग्री तापमान के साथ तो शेखावाटी 40 डिग्री तापमान के साथ तप रहा है।  इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी भीषण लू के साथ गर्मी का अलर्ट जारी किया है। जिससे आगामी दिनों में भी गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। 

आज रेड अलर्ट, कल से येलो व ऑरेंज
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार को कई जिलों में भीषण लू की आशंका जताई है। इसके लिए केंद्र ने प्रदेश के झुंझुनूं, अलवर, गंगानगर, बीकानेर व चूरू जिले में अति तेज लू का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि जयपुर ,टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, झालावाड़, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर जिले में तेज लू का ऑरेंज तथा अजमेर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, जोधपुर, नागौर व पाली जिले में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। इसी तरह सोमवार को अलवर, गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर व चूरू जिलों के लिए मौसम विभाग ने भीषण लू का ऑरेंज तथा बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, कोटा, भरतपुर, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली व जालौर जिले के लिए लू का येलो अलर्ट घोषित किया है।

Latest Videos

चार दिन तक चलेगी लू, जयपुर में 42 डिग्री तक तापमान
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में लू का असर फिलहाल कम से कम चार दिन तक रहेगा। इस दौरान राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रह सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप