दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, पूर्वी राजस्थान के इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, जानें मौसम अपडेट

बरसात से पूर्वी राजस्थान के साथ अब पश्चिमी राजस्थान के तापमान में भी कमी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। राजस्थान में बारिश की गतिविधि शनिवार को भी जारी रहेगी।

जयपुर. राजस्थान में बारिश की गतिविधि शनिवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान भी हल्की से मध्यम तो कहीं भारी बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने  इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है। जो पूर्वी व पश्चिमी दोनों तरफ के जिलों के लिए जारी किया है। हालांकि शनिवार को भी बारिश का ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में ही रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। जो पश्चिमी राजस्थान में हल्की तथा पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम व भारी गति से होगी।

इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने प्रदेश में बरसात को लेकर आज भी येलो अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं व सीकर जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि पूर्वी राजस्थान के ही अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली  व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू,  हनुमानगढ़ और नागौर जिले में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के तत्कालिक पूर्वानुमान के अनुसार जयपुर, जयपुर शहर, टोंक, अलवर,भरतपुर,  करौली, दौसा, सवाईमाधोपुर, झुंझुनंू, चूरू, सीकर, नागौर व बारां जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे  आगामी दो से तीन घंटों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ रुक- रुक कर हल्की से मध्यम वर्षा का दौर जारी रहने  की संभावना है ।

Latest Videos

तापमान में आई कमी
बरसात से पूर्वी राजस्थान के साथ अब पश्चिमी राजस्थान के तापमान में भी कमी दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर जिलों में तापमान 35 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान जैसलमेर में 38.9 फलौदी में 38.0 तथा बाड़मेर 36.5 डिग्री दर्ज हुआ। इसके अलावा सभी जिलों में तापमान 35 डिग्री के आसपास व उससे कम रहा।

26 तक हेागी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से प्रदेश में हो रही बारिश का असर अभी दो दिन ओर रहने की संभावना है।  प्रदेश में 26 सितंबर तक इस मौसमी तंत्र से बरसात होगी। इसके बाद मौसम फिर साफ होना शुरू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  67 वर्षीय बुजुर्ग ने 5 साल की मासूम से किया था रेप, दो साल बाद कोर्ट ने आरोपी को दी उम्रकैद की सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM