यहां स्‍कूल में 24 घंटे से फंसे हैं 400 बच्चे और 50 टीचर्स, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

शनिवर को चित्तौड़गढ़ में भारी मूसलादार बारिश और राणाप्रताप सागर बांध के 17 गेट खोलने की वजह करीब 400 स्कूली बच्चे और 50 टीचर पिछले 24 घंटे से स्कूल से अपने घर नहीं पहुंच पाए, वह सभी वहीं अटके हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 15, 2019 12:31 PM IST


चित्तौड़गढ़. राजस्थान में जारी भारी बारिश की वजह से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश के सभी नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। रहवासी इलाके में पानी भर गया है। पूरी तरह से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। 
चित्तौड़गढ़ में बारिश की वजह से करीब 400 स्कूली बच्चे और 50 टीचर पिछले 24 घंटे से स्कूल से अपने घर नहीं पहुंच पाए वह सभी वहीं अटके हुए हैं।

पेरेंट्स ने बच्चों से फोन पर की बात
दरअसल शनिवर को चितौगड़ में मूसलादार बारिश हुई। इस वजह से प्रशासन ने राणाप्रताप सागर बांध के 17 गेट खोल दिए। जिसकी के कारण हालात बिगड़ गए और रावतभाटा और भैंसरोडगढ़ को जोड़ने वाली पुलिया पर पानी भर गया। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने बाद में बच्चों को दूसरी जगह शिप्ट कर दिया था लेकिन वो वहां से भी घर नहीं जा सके। प्रशासन ने बाद में बच्चों की उनके पेरेंट्स से बात भी करवाई गई। बच्चे पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं, लेकिन उन्हें अभी तक रेस्क्यू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बच्चों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं।

Latest Videos

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने बारां, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा में अगले 24 घंटों में रेड अलर्ट जारी किया है। कहा है कि अभी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ कहा- मध्यप्रदेश में भी बारिश का दौर जारी है। इससे हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। आस-पास के गांवों में पानी भर गया तथा मार्ग बंद हो गए। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election
Israel Hamas war :हमास अटैक की बरसी, इजरायल ने जारी किए कई रुला देने वाले फोटो-वीडियो
Hezbollah Israel: Hamas Attack Anniversary पर Ali Khamenei ने छिड़का इजराइल के ज़ख्मों पर नमक
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
विटामिए ए की कमी से हो सकती हैं ये बीमारियां, कैसे करें बचाव #Shorts