रावतभाटा में डॉन देवा गुर्जर को हथियारबंद हमलावरों ने मार डाला, मोर्चरी में रात भर डटी भीड़ ने सुबह किया बवाल

Published : Apr 04, 2022, 11:35 PM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 07:16 PM IST
रावतभाटा में डॉन देवा गुर्जर को हथियारबंद हमलावरों ने मार डाला, मोर्चरी में  रात भर डटी भीड़ ने सुबह किया बवाल

सार

15-20 हथियारबंद हमलावर पहुंचे और अचानक से देवा गुर्जर पर टूट पड़े। लाठी-डंडों, फरसा, रॉड से  मारने के बाद उस पर गोलियां बरसाईं और फिर फरार हो गए। 

कोटा। रावतभाटा (Rawatbhata) क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर की हथियारबंद बदमाशों ने हत्या कर दी। इस हत्याकांड से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हत्या के बाद देवा गुर्जर के शव को कोटा की मोर्चरी में ही रखा गया है। मोर्चरी पर रातभर भारी भीड़ एकत्र रही। देवा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रही भीड़ में गुर्जर समाज के लोगों में काफी गुस्सा है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपा जाना था लेकिन देवा गुर्जर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन ने शव लेने से इनकार कर दिया। उधर, गुस्साई भीड़ ने कोटा में आगजनी और बवाल शुरू कर दी। पूरे दिन आगजनी, पत्थरबाजी और बवाल चलता रहा। 

सोमवार की शाम को कोटा के बैरियर गणेश मंदिर (Kota Ganesh mandir barrier) के पास सैलून में करीब डेढ़ दर्जन हथियार बंद लोग पहुंचे और वहां मौजूद हिस्ट्रीशीटर को मौत के घाट उतार दिया। हिस्ट्रीशीटर पर गोलियां बरसाने के साथ हथियारबंद लोगों ने लाठी-गड़ासे, फरसे और रॉड से भी बुरी तरह पिटाई कर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। उधर, हिस्ट्रीशीटर को लोकल लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से कोटा के एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

क्षेत्र में तूती बोलती थी देवा गुर्जर की...

रावतभाटा क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर (Deva Gurjar) दहशत का दूसरा नाम था। क्षेत्र में कोटा बैरियर गणेश मंदिर के पास सोमवार की शाम को एक सैलून में वह अपने चार-पांच साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान जीप व कई बाइक्स पर सवार होकर करीब 15-20 हथियारबंद लोग अचानक वहां पहुंच गए। इन लोगों को देखकर अभी देवा गुर्जर कुछ समझता कि उस पर लाठी-डंडे, फरसे और रॉड से इन लोगों ने हमला कर दिया। बुरी तरह से मारने के बाद खून से लथपथ देवा गुर्जर पर हमलावरों ने गोलियां भी बरसाईं। इसके बाद वह फरार हो गए।

वारदात की कहानी, प्रत्यक्षदर्शियों की जुबानी...

इस हत्याकांड का प्रत्यक्षदर्शी सैलून संचालक बबलू ने बताया कि हमलावर गाडिय़ों में पिस्टल लहराते हुए आए थे। हमलावरों ने आते ही कहा कि कोई भी बीच में नहीं आएगा। अभी देवा कुछ समझता कि इसके पहले ही वे लोग उसे गिराकर लाठी-गंडासों, फरसे व पाइपों से मारने लगे। मारने के बाद हमलावरों ने गोली चलाई। 

रावतभाटा में पुलिस फोर्स तैनात

कोटा बैरियर क्षेत्र में देवा गुर्जर की हत्या के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। इस हत्याकांड की सूचना के बाद शाम को हजारों की संख्या में मौका पर एकत्र हो गए। देवा गुर्जर को रेफेरल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद कोटा भेज दिया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। वारदात की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सीआई राजाराम गुर्जर ने बताया कि शव को कोटा में मोर्चरी में रखवाया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया जागएगा। पुलिस रावतभाटा क्षेत्र में दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि हमलावरों की सुराग लग सके। 

यह भी पढ़ें

महाराष्ट्र में कौन सी खिचड़ी पक रही, देर रात राज ठाकरे से मिलने पहुंचे नितिन गडकरी, बोले-नया घर देखने आया था

राज ठाकरे को शिवसेना का जवाब- कुछ लोगों को बुद्धि के दांत जाने क्यों देर से मिलते हैं, पवार ने भी उड़ाया मजाक

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी