राजस्थान में फेरे लेने वाला था दूल्हा, लेकिन पहुंच गया जेल, थाने से लगा रहा गुहार-मेरी शादी है छोड़ दो मैडम

राजस्थान के सीकर में तीन दिन पहले यानि शनिवार को शादी के दौरान हुई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर सुरेश की गोली लगने से मौत हो गई। अब इस मामले में दूल्हे संग्राम सिंह को बीच शादी से गिरफ्तार कर लिया। दूल्हा जेल से अपनी शादी पूरी कराने को लेकर पुलिस से गुहार लगा रहा है।

 

 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2022 6:36 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नेछवा थाना इलाके में तीन दिन पहले शादी में हुई हर्ष फायरिंग मामले में पुलिस ने दूल्हे संग्राम सिंह सहित पांच लोगों को पर फायरिंग व हत्या का मुकदमा दर्ज गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले हिरासत में रहा दूल्हा संग्राम सिंह इस दौरान अपनी शादी को लेकर काफी बेताब दिखा। वह बार बार थानाधिकारी से अपनी शादी की गुहार लगाता रहा। थानाधिकारी विमला बुडानियां ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दुल्हे संग्राम सिंह (28), गजेंद्र सिंह (24), भानु प्रताप सिंह (30), विजेंद्र सिंह (42), विशाल सिंह (22) को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल अन्य आरोपियों व हथियारों के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 

मेरी शादी है छोड़ दो मैडम
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी थाने में खुद को छोड़े जाने की बार- बार गुहार लगा रहा था। वह कह रहा था कि मैडम मेरी शादी है मुझे छोड़ दो। वह बार- बार इसकी रट लगाए रहा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-सीकर में हिस्ट्रीशीटर की मौत का सपना चौधरी कनेक्शन! हाथों में बंदूक, हवा में धांय-धांय, एक झटके में सब बदल गया

कुचामन अस्पताल में मौत से मिली पुलिस को सूचना
घटना के बाद आरोपी गुपचुप में नागौर में उपचार के लिए चले गए।  घटना स्थल से भी सबूत मिटा दिए गए। लेकिन, सुरेश की मौत से राज खुल गया। हताहतों के कुचामन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने नेछवा  थाना पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। इस पर हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। 

शादी में फायरिंग में हुई थी हिस्ट्रीशीटर की मौत, तीन घायल
हाल जयपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर संग्राम सिंह की पैतृक गांव किरड़ोली में 10 अप्रेल की शादी थी। उसकी बारात जयपुर जानी थी। लेकिन, पहले दिन भोज समारोह के बाद संग्राम सिंह देर रात को शाहपुरा निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ गज्जू, जोधपुर निवासी सुरेश सींगड़, कुंदन सिंह राठौड़ उर्फ केडी व राजेश, किरड़ोली बड़ी निवासी कुलदीप सिंह, नागौर निवासी भानू प्रताप व जीवण सिंह, झुंझुनूं का मंडावरा निवासी विजेंद्र सिंह व विशाल सिंह के अलावा अन्य कई दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। इसी दौरान सपना चौधरी के डांस वाले गाने बंदूक चाली रे पर बदमाशों ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी थी। जिसमें  जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर सुरेश सिंगड़, महरौली निवासी श्याम सिंह, गजेन्द्र सिंह व संग्राम सिंह घायल हो गए थे। इनमें से सुरेश सिंगड़ की उपचार के लिए नागौर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। जबकि श्याम सिंह को जयपुर रेफर कर दिया गया था। संग्राम सिंह व गजेन्द्र पैर में गोली लगने पर घायल हो गए थे।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में देवा गुर्जर के बाद एक और हिस्ट्रीशीटर की शादी में मौत, दूल्हे को भी लगी गोली, खुशी में पसरा मातम

Share this article
click me!

Latest Videos

दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt