'अब्बू छोड़ दो मर जाऊंगी...मेरी क्या गलती है' फिर भी भरतपुर में पिता ने गर्भवती बेटी पर चढ़ा दिया ऑटो

Published : Jul 28, 2022, 06:08 PM ISTUpdated : Jul 28, 2022, 06:18 PM IST
 'अब्बू छोड़ दो मर जाऊंगी...मेरी क्या गलती है' फिर भी भरतपुर में पिता ने गर्भवती बेटी पर चढ़ा दिया ऑटो

सार

भरतपुर से इस बार ऑनर किलिंग की कोशिश करने की खबर सामने आई है। जहां एक पिता ने अपनी गर्भवती बेटी को मारने के लिए ऊपर ऑटो चढ़ा दिया। उसकी गलती यह थी कि उसने 4 महीने पहले एक हिंदू लड़के से लव मैरिज कर ली थी।

भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर से फिर से एक बड़ी खबर सामने आई है।  इस बार ऑनर किलिंग की कोशिश की गई है, वह भी लड़की के पिता के द्वारा। लड़की के पिता ने अपनी ही बेटी को जान से मारने की कोशिश करते हुए उसके ऊपर आटो चढ़ा दिया। गर्भवती बेटी पहले तो सड़क पर गिर गई। बाद में वह अब्बू छोड़ दो छोड़ दो चिल्लाती रही...मेरी क्या गलती है, फिर वह नहीं माना तो फिर लड़की को जान बचाकर भागना पड़ा। जब लोगों की भीड़ जमा हुई तो ऑटो चालक भी फरार हो गया। इस पूरी घटना के बारे में जब पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की । घटना भरतपुर शहर के सहयोग नगर कॉलोनी की है। 

 गर्भवती पत्नी को इलाज के लिए लेकर आया था पति
दरअसल, इस साल फरवरी के महीने में भरतपुर के कटारा निवासी नहेंद्र कुमार सैनी और नगमा खान ने घर से भाग कर शादी कर ली थी।  दोनों ने दिल्ली में आर्य समाज में शादी की और उसके बाद कुछ दिन वहीं रहे। कुछ दिन पहले ही भरतपुर आए थे लेकिन भरतपुर में लड़की के पिता ने बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवा दिया।  इस कारण नरेंद्र और नगमा एमपी के कटनी शहर में चले गए।  उसके बाद 2 महीने पहले मथुरा आए और वहां आकर रहने लगे । फिर मथुरा से भरतपुर के रंजीत नगर में चुपचाप आए और यहां रहने लगे।

पति के सामने बेटी पर चढ़ा दिया ऑटो
 आज सवेरे नरेंद्र अपनी पत्नी नगमा को भरतपुर के जनाना अस्पताल में इलाज कराने के लिए लेकर आया था।  पत्नी 2 महीने की गर्भवती थी।  जैसे ही नरेंद्र और नगमा जनाना अस्पताल में पहुंचे वहां पर पहले से ही मौजूद नगमा के पिता इस्लाम खान ने दोनों को देख लिया। नगमा और नरेंद्र कुछ देर बाद ही अस्पताल के बाहर आ गए और अपनी बाइक से जाने लगे । नरेंद्र जब बाइक स्टार्ट कर रहा था तो नगमा उसके पास ही खड़ी थी। इस दौरान वहां से गुजर रहे इस्लाम खान ने अपनी बेटी पर ओटो चढ़ा दिया।  बेटी नगमा को ऑटो की टक्कर लगी तो वह गिरने के बाद वहां से उठकर भाग गई। नरेंद्र ने उसकी जान बचाई और उसके बाद दोनों अस्पताल की ओर भागे। वहां भीड़ लग गई।  भीड़ देखकर इस्लाम खान वहां से भाग गया। पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है । पुलिस ने पीड़ित परिवार से शिकायत ले लिया है।  इसके आधार पर इस्लाम खान की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-2 पत्नियां-3 संतान वाले राजस्थान के इस कांग्रेस नेता की खुली पोल, तत्काल किया बर्खास्त...गजब कर गए नेताजी!

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी