राजस्थान के जोधपुर में भयानक एक्सीडेंट: रप्तार के कहर में 15 सवारियों से भरी वैन जा पलटी, मच गई चीख-पुकार

राजस्थान के जोधपुर में एक वैन का भयानक एक्सीडेंट हो गया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 15 से ज्यादा सवारियां घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 9, 2022 2:00 PM IST / Updated: Apr 09 2022, 07:43 PM IST

जोधपुर, राजस्थान के जोधपुर जिले से एक दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां अचानक 15 से ज्यादा सवारियों से भरी एक वैन तेज रफ्तार में जा रही थी। इसी दौरान चालक उसपर से निंयत्रण खो बैठा और वैन सड़क किनारे पलट गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं 15 से 16 लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही मौक पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसा होते ही सड़क पर मच गई चीख-पुकार 
दरअसल, यह सड़क हादसा जोधपुर जिले के लूणी से शिकारपुरा के बीच का है। जहां  शिकारपुरा रोड पर करीब चार बजे सवारियों से भरी मेटाडोर का अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इसके बाद घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। किसी के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं तो किसी के सिर से खून बहने लगा। वहां से निकल रहे ग्रामीणों ने तुरंत लूणी थाने में फोन कर हादसे की सूचना दी। जिस पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को ग्रामीणों ने निकाला। इनमे गीता बेन गंभीर घायल हो गई।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-राजस्थान से दिल दहलाने वाली खबर : खून से सनी मिली हरियाणा नंबर की ईनोवा, सीटों पर खून-पास जल रहा था शव

चश्मदीद ने बताया कि कैसे हुआ ये एक्सीडेंट
इस हादसे में घायल हए कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें कुछ को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं हादसे के दौरान मौके पर मौजूद चश्मदीद भानाराम बिश्नोई ने बताया कि हादसा बहुत ही भयानक था, गाड़ी का अगल हिस्सा बुरी तरह से टूट चुका है। जिसकी हालत देख ऐसा लग रहा था कि मृतकों की संख्या ज्यादा होगी। लेकिन गनीमत रही की इस हादसे में सिर्फ ही महिला की मौत हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाधिकारी देवी चंद ढाका ने बताया कि एक महिला की मौत के साथ हादसे में 15 से अधिक लोगों के घायल है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। साथ ही चालक से भी पूछताछ करना अभी बाकी है।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के नागौर में बीवी को लेने ससुराल पहुंचा पति, तू चल नहीं तो यहीं मरूंगा, न सुनते ही खुद को लगा ली आग

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP