सार
राजस्थान के नागौर में दंपत्ति के विवाद के बाद पति ने खुद के ऊपर अपनी बाइक से प्रेट्रोल डालकर आग लगा ली। हादसे में पति गंभीर रूप से झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वजह इतनी थी कि युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था, लेकिन महिला ने आने से मना कर दिया था।
नागौर (राजस्थान). आए दिन पति-पत्नी के विवाद के अजब-गजब मामले सामने आते हैं। जहां दंपत्ति जरा-जरा सी बात पर लड़ने-झगड़ने लगते हैं। ऐसा ही एक से गुस्सा मामला राजस्थान के नागौर जिले से सामने आया है। जहां एक पति अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहंचा था। लेकिन बीवी मायके से आने के लिए तैयार नहीं थी। इसी बात पर पति ने कहा-तू या तो मेरे साथ चल नहीं तो मैं अपने आप को यहीं जिंदा जला लूंगा। इसके बाद युवक ने ससुराल की चौखट पर ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया। जिसे सरकारी अस्पताल पहुंचाने पर प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया।
7 महीना पहले अपने दो बच्चों को लेकर मायके आ गई बीवी
दरअसल, यह मामला नागौर जिले के परबतसर से शनिवार को सामने आया है। जहां नीदड़ जयपुर निवासी श्रवण और उसकी पत्नी के बीच काफी लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। महिला 7 महीना पहले अपने दो बच्चों को लेकर मायके आ गई थी। अपनी बीवी और बच्चों को लेने के लिए श्रवण ससुराल पहुंचा हुआ था।
बाइक से प्रेट्रोल निकाल खुद को लगा ली आग
युवक ने ससुराल पहुंचकर पत्नी से साथ चलने के लिए कहा। लेकिन महिला ने उसके साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। बार बार कहने पर भी नहीं मानी तो गुस्से में आकर उसने बाहर खड़ी बाइक से पेट्रोल निकाल लिया और खुद पर छिड़ककर माचिस से आग लगा ली। जिसे देख पत्नी तुरंत दौड़ी व उसकी आग बुझाने की कोशिश की। आवाज सुनकर नजदीकी लोग भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने भी उसे बचाने की कोशिश की। बड़ी मशक्कत से आग बुझाकर लोगों ने उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहीं मामले की जांच करने पहुंचे हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने कहा कि मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।