सीसीटीवी ये घटना कैद हो गई। हादसा इतनी भयानक था कि बाइक सवार पूरी तरह से गाड़ी के नीचे आ गए। बाइक सवारों को खुद को संभालने का मौका भी नहीं मिला। अचानक आई गाड़ी स्पीड में थी या चालक नशे में था इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
सीकर। राजस्थान के जिले सीकर में शनिवार शाम पिपराली रोड इलाके पर एक कार अचानक डिवाइडर पार कर पलटते हुए दूसरी साइड चल रहे दो बाइक सवारों पर जा गिरी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक युवक घायल हो गया। जिसका एसके हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर तुंरत पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे वाली जगह पर पलटने वाली गाड़ी में कोई भी शख्स नहीं मिला। फिलहाल उद्योग नगर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
वहीं उद्योग नगर के हैड कांस्टेबल नरेश कुमार मीणा ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब 3:00 बजे सूचना मिली कि पिपराली रोड पर खंडेला फार्म हाउस के पास एक कार पलटकर कर बाइक पर गिर गई। बाइक पर दो युवक जा रहे थे। मौके पर पहुंचकर बाइक और कार को थाने लाया गया। दोनों घायलों को आसपास के लोग पहले ही हॉस्पिटल पहुंचा चुके थे।
कांस्टेबल महेश कुमार ने बताया कि हादसे में घायल मनीष सैनी (20) निवासी बुहाला का एसके हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं दूसरे घायल योगेश सैनी पुत्र भागीरथमल (30) की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया है। मामले में मृतक योगेश के भाई सुरेश ने मामला दर्ज करवाया है।
कार सवार कोई मौके पर नहीं मिला
हैड कांस्टेबल नरेश ने बताया कि जब मौके पर पहुंचे तो वैगनआर गाड़ी में कोई भी नहीं मिला। फिलहाल इलाके में लगे CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी ये घटना कैद हो गई। हादसा इतनी भयानक था कि बाइक सवार पूरी तरह से गाड़ी के नीचे आ गए। बाइक सवारों को खुद को संभालने का मौका भी नहीं मिला। अचानक आई गाड़ी स्पीड में थी या चालक नशे में था इस बात की जांच पुलिस कर रही है।
देखें वीडियो