रंग बिरंगी नई ड्रेस पहनकर गई थी 6 साल की पोती, लेकिन सफेद कफन में लौटी लाश...साथ में माता-पिता की भी मौत

राजथान के अलवर जिले जो भीषण एक्सीडेंट की खबर सामने आई है, वह दिल दहला देने वाली है। कैसे पलभर में पति-पत्नी और उनकी 6 साल की बेटी क एक्सीडेंट में मौत हो गई। दुखद बात यह है कि महिला तीन महीने की गर्भवती थी।

जयपुर. राजस्थान के अलवर शहर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। तीन महीने की गर्भवती महिला के सास ससुर और परिवार के अन्य लोग तैयारियां कर रहे थे घर में नए मेहमान के आगमन की। बहू की खातिरदारी की जा रही थी, उसे हथेलियों पर रखा जा रहा था, लेकिन नीयती को तो कुछ और ही मंजूर था जिसका अंदाजा शायद ही किसी को था। रात को घर पहुंचने से पहले पूरे परिवार को ही मौत अपने साथ ले गई। मां और अजन्मे बच्चे के साथ ही पिता और छह साल की बहन की मौत हो गई। घटना अलवर के बडोदामेव क्षेत्र की है। 

घर लौट रहे थ,  काल बनकर आया कार सवार, बाइक को कार में फंसाकर ही ले गया
दरअसल अलवर के भरतपुर मार्ग पर जुगरावर टोल के नजदीक शुक्रवार रात को सड़क दुर्घटना हुई। बडोदामेव कस्बे में रहने वाले चालीस वर्षीय नरेश अपनी पत्नी सरिता और छह साल की बेटी मन्नू के साथ घर लौट रहे थे। टोल नाके के नजदीक तेज निकले के चक्कर में अचानक एक कार चालक अपनी कार से संतुलन खो बैठा। कार चालक ने पहले तो नरेश की बाइक को टक्कर मारी। बाइक का पिछला हिस्सा कार में फंस गया। इतनी ही देर में एक और बाइक को कार ने चपेट में ले लिया। बाइक पर सवार युवक तेजी से उछला और सडक पर जा गिरा। 

Latest Videos

कार में फंसी रह गई बाइक, कुछ दूरी पर जाकर कार भी पलट गई 
पुलिस ने बताया कि नरेश की बाइक कार में ही फंसी रह गई थी।  पूरे परिवार की मौत हो चुकी थी। लेकिन कार चालक कार नहीं रोक सका। करीब दो सौ मीटर तक कार दौड़ाने के बाद कार पलट गई। कार सवार को भी मामूली चोटें आई है। पुलिस ने जब परिवार को इस हादसे की जानकारी दी तो कोहराम मच गया। नरेश के पिता ने कहा कि बहू खुशखबर देने वाली थी। हम सब तैयार थे। बेटे को कहा था कि बहू का ध्यान रखाना, बाइक धीरे  चलाना और जल्दी घर लौट आना। किसी पता था कि बेटे के परिवार से यह आखिरी बात कर रहा हूं। मासूम पोती का शव जब घर पहुंचाया गया तो परिवार का कलेजा फट गया।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh