
श्रीगंगानगर (राजस्थान). करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए दिनभर भूखी प्यासी रहकर व्रत करती हैं। वहीं पति चांद निकल जाने के बाद पत्नी को अपने हाथ से पानी पिलाकर व्रत को तुड़वाते हैं। लेकिन राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया है। जहां एक हैवान पति ने इसी दिन अपनी पत्नी की हत्या कर उसे मौत की नींद सुला दिया।
दोनों के बीच चल रहा था मनमुटाव
दरअसल, सबको चौंकाने वाला ये मामला श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ सामने आया है। जहां आरोपी विजयपाल ने करवा चौथ व्रत का व्रत खोल रही पत्नी रजनी को ताबड़तोड़ चाकू मार हत्या कर दी। इस दर्दनाक वरदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव रहता था।
जैसा ही पत्नी ने पैर छुए, उसको मारने लगा चाकू
आरोपी इस वारदातो को उसक समय अंजाम दिया जब वो अपने पति के पैर छूकर व्रत खोल रही थी। जानकाकी के मुताबिक, घटना के वक्त घर में सिर्फ पति-पत्नी ही थे। जैसे ही आरोपी के दाद-दादी को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने बहू को को सरकारी अस्पताल में भर्ती करया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी को ढूंढ रही है पुलिस
मृतका के भाई की दी शिकायत पर पलिस ने आरोपी विजयपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को ढूंढने के लिए एक स्पेशल टीम बना दी गई है। मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।