लॉकडाउन में उजड़ा परिवार, पति ने नींद में ही बीवी और बेटे को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह

Published : Jun 08, 2020, 05:57 PM ISTUpdated : Jun 08, 2020, 06:07 PM IST
लॉकडाउन में उजड़ा परिवार, पति ने नींद में ही बीवी और बेटे को उतारा मौत के घाट, सामने आई ये वजह

सार

लॉकडाउन में जहां एक तरफ मजदूरों के दर्द की मार्मिक कहानियां सामने आ रही हैं। वहीं अब क्राइम की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसी ही एक खौफनाक घटना राजस्थान में हुई, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।  


श्रीगंगानगर (राजस्थान). लॉकडाउन में जहां एक तरफ मजदूरों के दर्द की मार्मिक कहानियां सामने आ रही हैं। वहीं अब क्राइम की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ऐसी ही एक खौफनाक घटना राजस्थान में हुई, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर दी।

55 वर्षीय  पिता ने 22 साल के बेटे की हत्या
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना  श्रीगंगानगर जिले के केसरीसिंहपुर थाना इलाक में हुई। जहां 55 वर्षीय सतनाम सिंह बावरी ने आधी रात को सोते में पत्नी और 22 साल के जवान बेटे को मौत की नींद सुला दिया। इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वह घटना स्थल पर फरार हो गया।

इस वजह से पत्नी और बेटे को उतारा मौत के घाट
घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार सुबह पुलिस ने पहुंच कर दोनों शव बरामद करे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात की वजह पति पत्नी के बीच घरेलू कलह बताई जा रही है। लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दे दिया।

मां को बचाने आए बेटे को भी मार डाला
वहीं पीड़ित परिवार के पड़ोसियों का कहना है कि पत्नि-पत्नी आए दिन झगड़ते रहते थे। इसके लिए उनके समाज के लोगों और रिश्तेदारों ने कई बार समझाया भी था। लेकिन फिर उनमें विवाद शांत नहीं हुआ। ऐसे में पहले उसने पत्नी को मारा होगा, जब मां को बचाने बेटा आया होगा तो पिता ने उसको भी मार दिया होगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर