
जयपुर. अपनी शादी के 4 महीने बाद गोवा हनीमून पर गईं आईएएस टीना डाबी ने कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। जिनकों लाखों यूजर्र ने लाइक किया था। अब उनके एक्स हसबैंड यानि आईएएस अतहर आमिर खान (IAS Athar Aamir Khan) ने अपनी मंगेतर यानि डॉक्टर महरीन काजी (Dr. Mehreen Qazi) के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह दोनों एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए नजर आ रहे हैं।
दोनों के बीच दिख रही गजब केमिस्ट्री
दरअसल, जैसे ही अतहर आमिर ने अपनी मंगेतर के साथ यह खबूसूरत तस्वीर इंस्ट्रग्राम पर शेयर की तो सोशल मीडिया पर इसको लेकर काफी कमेंट्स आने लगे। अधिकारी के फैन इस जोड़ी के बीच गजब केमिस्ट्री बता रहे हैं। वह दिल खोलकर कपल की फोटो शेयर भी कर रहे हैं। वहीं आईएएस अतहर और महरीन काजी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें दोनों का रिलेशनशिप मजबूत नजर आ रहा है। इस खूबसूरत तस्वीर में दिख रहे अतहर और महरीन वादियों में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। अतहर ने जहां फॉर्मल ड्रेस पहनी है तो वहीं उनकी मंगेतर ने ब्लैक टॉप के ऊपर क्रीम श्रग, डेनिम जींस और स्नीकर पहना हुआ है। तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह किसी ओपन रेस्टां में बैठे हुए हैं।
कौन हैं अतहर आमिर की मंगेतर महरीन काजी
बता दें कि अतहर आमिर की होने वाली दुल्हनिया महनीन काजी पेशे से एक डॉक्टर हैं। लेकिन खूबसूरती में वह किसी एक्ट्रेस से कम नहीं दिखती। उनकी अपने होने वाले पति की तरह ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलैरिटी है। महरीन काजी दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में ड्यूटी करती हैं। डॉ. मेहरीन काजी मेडिसिन में एमडी है। उन्होंने पंजाब के फरीदकोट, दिल्ली की अंबेडकर यूनिवर्सिटी के साथ यूके और जर्मनी से दवाओं में डिग्री हासिल की है। उन्होंने IIT मंडी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है।
अतहर ने टीना डाबी से शादी के कुछ दिन बाद ही ले लिया था तलाक
वहीं आईएएस अतहर आमिर खान 2015 बैच के टॉपर हैं। वह वर्तमान में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसर और श्रीनगर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर हैं। वह महरीन काजी से दूसरी शादी करने जा रहे हैं। उनकी पहली पत्नी आईएएस अफसर टीना डाबी थीं, जिनके साथ उन्होंने 2018 में शादी की थी। इसके कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन की खबरें आने लगीं। साल 2020 के नवंबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे दी थी। साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान का तलाक हो गया।
कोर्ट के फैसले के साथ खत्म टॉपर IAS टीना डाबी की लव स्टोरी, 2 साल बाद ही टूट गई दो अफसरों की शादी
IAS अतहर आमिर खान ने कहा UPSC कैंडिडेट्स न करें मेरी वाली गलती, इस बेजोड़ स्ट्रेटजी से पहली बार में बनें अफसर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।