सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली IAS टीना डाबी और मंगेतर प्रदीप ने इंस्टाग्राम-फेसबुक अकाउंट किए बंद, जानिए वजह

Published : Apr 10, 2022, 08:12 AM ISTUpdated : Apr 10, 2022, 08:33 AM IST
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली IAS टीना डाबी और मंगेतर प्रदीप ने इंस्टाग्राम-फेसबुक अकाउंट किए बंद, जानिए वजह

सार

सोशल मीडिया पर खासी सक्रिय रहने वाली राजस्थान कैडर और UPSC टॉपर IAS टीना डाबी अब खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया है। उनके जीवनसाथी बनने वाली मंगेतर प्रदीप गवांडे ने भी अपना इंस्टाग्राम बंद कर दिया है।

जयपुर (राजस्थान). अक्सर सुर्खियों में रहने वाली IAS टीना डाबी (Tina Dabi) इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में हैं। अब टीना ने खुद को सोशल मीडिया से दूर कर लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट को बंद कर दिया है। उनके साथ ही उनके मंगेतर और राजस्थान के आईपीएस अफसर प्रदीप गवांडे ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया है। खास बात यह है कि दोनों ने एक साथ यह कदम उठाया है।

टीना-प्रदीप की तस्वीर को मिले 1 मिलियन से ज्यादा लाइक
खुद टीना डाबी ने अपनी जिदंगी की नई शुरूआत करने और दूसरी शादी का ऐलान 28 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर आइएएस प्रदीप गवांडे के साथ तस्वीर शेयर की थी। जिस पर 1 मिलियन से ज्यादा लाइक मिले थे। वहीं इस खबर के आते ही वायरल होते ही टीना के इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर कई लोग उनको बधाई दे रहे थे। इसके बाद से ही इन दोनों की शादी मीडिया में सुर्खियां बन गई थी। लेकिन अब दोनों ने सोशल मीडिया से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है। 

यह भी पढ़ें-कभी हाथ थामें तो कभी लाइफ पार्टनर को निहारती दिखीं टीना डाबी, यूं सेलिब्रेट करती आईं नजर, सगाई की तस्वीरें

टीना और प्रदीप ने इन वजहों से कीया अकाउंट बंद
टीना डाबी और आईएएस प्रदीप की लव स्टोरी सामने आने के बाद एक तरफ हजारों लोग उनको बधाई दे रहे थे, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो उनको लेकर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने दोनों की उम्र आदि को लेकर भी बातें की थीं। क्योंकि  दोनों के बीच उम्र में 13 साल का अंतर है। वहीं प्रदीप गवांडे का नाम एक घूसखोरी के केस में भी आ चुका था। इस लेकर भी लोगों ने काफी चर्चााएं की। जिसको लेकर कई यूजर उनको लगातार ट्रोल भी कर रहे थे। अब बताया जा रहा है कि इन्हीं सब कारणों की वजह से दोनों ने अपना सोशल अकाउंट को बंद किया है।

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी का सीक्रेट: तलाक से 4 महीने पहले शुरू, खुद बताया क्यों 13 साल बड़े प्रदीप को चुना

इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के 1.5 मिलियन फॉलोअर्स 
लोग उनके नए लाइफ पार्टनर के बारे में जानना चाहते हैं। इसी के चलते प्रदीप गवांडे गवांडे की लोकप्रियता में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। महज एक ही दिन में उनके फालोअर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। फेसबुक-इंस्टा से लेकर ट्विटर तक पर गवांडे खूब सर्च किए जा रहे हैं। वह रातोंरात स्टार बन गए हैं। 24 घंटे के अंदर फॉलोअर्स की संख्या 3154 से बढ़कर 28 हजार से ऊपर पहुंच गई थी।

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी से नाम जुड़ते ही रातोंरात स्टार बन गए उनके होने वाले दूल्हा, कुछ ही घंटों में हो गया यूं कमाल

Last Updated Apr 3, 2022, 2:06 PM IST

20 अप्रैल में शादी 22 को होगा भव्य रिसेप्शन
डाबी और गवांडे 20 अप्रैल में शादी करने वाले हैं। इसके अलावा जयपुर के एक होटल में 22 अप्रैल को रिसेप्शन भी देंगे। टीना की जहां यह दूसरी शादी है, जबकि प्रदीप का यह पहला विवाह है। टीना की पहली शादी अतहर आमिर खान  के साथ साल 2018 में हुई थी। टीना और अतहर ने नवंबर 2020 में एक-दूसरे से अलग हो गए थे।

इसे भी पढ़ें-जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे जिनके साथ जिंदगी की नई पारी शुरू करने जा रही हैं IAS टीना डाबी,शादी की डेट फाइनल!
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची