शादी से 8 दिन पहले IAS टीना डाबी के मंगेतर का किया तबादला, जानिए गहलोत सरकार ने प्रदीप गवांडे को कहां भेजा

राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 69 आईएएए अफसरों ट्रांसफर किया है। जिसमें आईएएस टीना डाबी मंगेतर और राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीव गवांडे का नाम भी है। शादी से 8 दिन पहले उनको नई जगह भेजा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2022 11:33 AM IST

जयपुर (राजस्थान). आईएएस टीना डाबी के साथ शादी करने जा रहे उनके मंगेतर और राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी प्रदीव गवांडे लगातार चर्चा में हैं। जिस दिन से टीना ने प्रदीप को अपने नए लाइफ पार्टनर के रूप में चुना है वह सोशल मीडिया पर छा गए हैं। लेकिन अब फिर उनकी चर्चा हो रही है। क्योंकि शादी से महज 6 दिन पहले अशोक गहलोत सरकार ने उनका तबादला कर दिया है।

इस विभाग में प्रदीप का हुआ तबादला
दरअसल, एक दिन पहले राजस्थान सरकार ने किए ट्रांसफर के मुताबिक अब टीना डाबी के मंगेतर प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग पहुंच गए हैं। जहां वह सचिवालय में  संयुक्त सचिव पद पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। बता दें कि इससे पहले प्रदीप पुरातत्व एवं संग्रालय विभाग  में बतौर निदेशक पोस्टेड थे। वहीं उनकी होने वाली पत्नी टीना डाबी अभी वित्त विभाग में जॉइंट सेक्रेट्री है। यह कपल जयपुर में 22 अप्रैल में शादी करने जा रहे हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-कभी हाथ थामें तो कभी लाइफ पार्टनर को निहारती दिखीं टीना डाबी, यूं सेलिब्रेट करती आईं नजर, सगाई की तस्वीरें

टीना और प्रदीप ने बंद किए इंस्टाग्राम-फेसबुक अकाउंट 
 कुछ दिन पहले ही टीना डाबी और प्रदीप गवांडे सोशल मीडिया पर से दूरी बना ली है। सोशल मीडिया पर हर समय एक्टिव रहने वाली टीना ने अपने फेसबुक और टि्वटर अकाउंट को बंद कर दिए। जबकि प्रदीप गवांडे ने भी इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया। बताया जाता है कि  एक तरफ हजारों लोग उनको बधाई दे रहे थे, तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग थे जो उनको लेकर भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने दोनों की उम्र आदि को लेकर भी बातें की थीं। कई यूजर उनको लगातार ट्रोल भी कर रहे थे। इन्हीं सब कारणों की वजह से दोनों ने अपना सोशल अकाउंट को बंद कर लिया।

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी की सेकंड लव स्टोरी का सीक्रेट: तलाक से 4 महीने पहले शुरू, खुद बताया क्यों 13 साल बड़े प्रदीप को चुना

देर रात अशोक गहलोत सरकार ने बदले 69 IAS 
बता दें कि बुधवार देर रात राजस्थान सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 69 आईएएए अफसरों ट्रांसफर किया है। इसमें करौली हिंसा के दौरान कलेक्टर रहे  राजेंद्र सिंह शेखावत को भी हटा दिया है। उनकी जगह आईएएस अफसर कित कुमार सिंह को अब करौली कलेक्टर बनाया गया है। इन तबादलो की लिस्ट में टीना डाबी के मंगेतर और आईएएस प्रदीप गवांडे का नाम भी शामिल है।

इसे भी पढ़ें-टीना डाबी से नाम जुड़ते ही रातोंरात स्टार बन गए उनके होने वाले दूल्हा, कुछ ही घंटों में हो गया यूं कमाल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल