IAS टीना डाबी ने अंबेडकर को साक्षी मानकर प्रदीप को पहनाई वरमाला, सफेद कपड़ों में नजर आए दूल्हा-दुल्हन

Published : Apr 22, 2022, 07:46 PM IST
IAS टीना डाबी ने अंबेडकर को साक्षी मानकर प्रदीप को पहनाई वरमाला, सफेद कपड़ों में नजर आए दूल्हा-दुल्हन

सार

चर्चित आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) और प्रदीप गवांडे की शादी हो गई है। जयपुर के एक बड़े होटल में आज रिसेप्शन रखा गया है। इसमें राजनेताओं से लेकर बड़े अधिकारियों को बुलाया गया है। होटल को राजस्थानी शैली से सजाया गया है।

जयपुर। 2016 बैच की अफसर ...सोशल मीडिया की सनसनी... आईएएस टीना डाबी आज फिर से चर्चा में हैं। आईएएस प्रदीप गवांडे से 2 दिन पहले शादी करने वाली टीना डाबी का आज जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया गया है। कुछ देर पहले ही शुरू हुए इस रिसेप्शन में मेहमानों का आना शुरू हो गया है।  

परिवार के सदस्यों, खास दोस्तों और चुनिंदा मेहमानों के सामने टीना ने प्रदीप को वरमाला पहनाई इसके बाद प्रदीप ने भी इसे दोहराया। दोनों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद दोनों पर गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की गई। 

भारी सुरक्षा में होटल, बिना जांच किसी को एंट्री नहीं 
22 गोदाम पुलिया के नजदीक स्थित इस फाइव स्टार होटल को आज सवेरे से ही भारी सुरक्षा में दे दिया गया था। दोपहर बाद पहले दोनों अफसरों के परिजन पहुंचे। इसके बाद नजदीकी दोस्त और मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हुआ। इस बीच आईएएस टीना और आईएएस प्रदीप होटल पहुंचे। लग्जरी गाड़ियों से आए दोनों अफसरों ने मेहमानों, दोस्तों और रिश्तेदारों को विश किया और उसके बाद कार्यक्रम आगे बढ़ा। 

मराठी और साउथ इंडियन व्यंजन परोसे गए
होटल में करीब डेढ़ सौ मेहमानों के लिए तैयारी दोपहर से ही शुरू कर दी गई थी। शाम को मेहमानों ने आना शुरू किया तो उन्हें वेलकम ड्रिंक देने के साथ ही स्टार्टर परोसे गए। उसके बाद मराठी और साउथ इंडियन व्यंजन समेत अन्य भारतीय व्यंजनों का मेहमानों ने लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि टीना डाबी की छोटी बहन भी कुछ दिन पहले ही आईएएस बनी हैं। 

यह भी पढ़ें- दु्ल्हन बनने से पहले IAS टीना डाबी ने कही दिल छू जाने वाली बात, जो हर लड़की के लिए होती है खास

बता दें कि टीना ने जब अपनी प्रेम कहानी सार्वजनिक की थी तो वह चर्चा का विषय बन गईं थी। प्रदीप गवांडे और टीना डाबी दोनों का यह दूसरा विवाह है। प्रदीप टीना से 13 साल बड़े हैं। टीना ने अपने बैचमेंट अतर आमिर खान से प्रेम विवाह किया था, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। शादी के दो साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था। 

यह भी पढ़ें- टीना डाबी की शादी के दिलचस्प फैक्ट : 20 तारीख क्यों है खास पसंद, दोनों शादियां एक ही डेट पर, दोनों पति IAS

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी