पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले संदिग्ध इमरान को पुलिस ने राजस्थान के कोटा से पकड़ा

Published : Oct 04, 2020, 10:50 AM ISTUpdated : Oct 04, 2020, 10:51 AM IST
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले संदिग्ध इमरान को पुलिस ने राजस्थान के कोटा से पकड़ा

सार

राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार कर लिया है। सेना ने उस पर सेना क्षेत्र में बिना अनुमति के प्रवेश करने और सेना से जुड़ी सूचनाओं को पाकिस्तान भेजने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।   

कोटा. राजस्थान के कोटा में पुलिस ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार कर लिया है। भारतीय सेना ने शहर के सैनिक क्षेत्र में जासूसी करने के मामले में एक संदिग्ध को पकड़कर शनिवार शाम को भीमगंजमंडी पुलिस के हवाले कर दिया है। सेना ने उस पर सेना क्षेत्र में बिना अनुमति के प्रवेश करने और सेना से जुड़ी सूचनाओं को पाकिस्तान भेजने का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं। प्रथम दृष्टया वो व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है।

कोटा के भीमगंजमंडी थाने के एक अधिकारी चेतन शर्मा ने बताया कि उत्तरप्रदेश के बागपत के गांव निवाधा के इमरान (21) को सेना के जवानों ने पकड़ा है। इसे जयपुर से सेना इंटेलीजेंस की सूचना पर कोटा सेना इलाके में संदिग्ध हालत में पकड़ा गया है। अधिकारी के मुताबिक, पूछताछ करने पर वह सही से जवाब नहीं दे पा रहा था। फिलहाल सेना ने उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर शक करते हुए उसे पकड़कर भीमगंजमंडी पुलिस के हवाले कर दिया है। इसको लेकर सीआईडी, एटीएस व एसआईबी व पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। स्थानीय पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान से संपर्क में था 

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक मोबाइल, वॉट्सएप और फेसबुक से पाकिस्तान को सूचनाएं भेजता था। उसके द्वारा सेना क्षेत्र के कुछ फोटो व वीडियो भी पाकिस्तान भेजे गए हैं। इसके अलावा  उसने कोटा रेलवे स्टेशन के भी कईं फोटो और वीडियो पाकिस्तान को भेजे हैं। इमरान के मोबाइल से पता चला कि वह पाकिस्तान के दो दर्जन वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ा है। वहां पाकिस्तान के इन ग्रुप्स को भारत में बनाए गए ऑडियो और वीडियो शेयर करता था।

बीकानेर सेना स्थल पर लकड़ी का काम कर चुका है 

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि जासूस इमरान आर्मी में कार्यरत ठेकेदार प्रेम के मार्फत बीकानेर सेना एरिया में भी लकड़ी का काम कर चुका है। वर्तमान में वह मैस में काम कर रहा था। इसके अलावा फर्नीचर यार्ड में भी उसने दो माह काम किया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर