महामारी में ऐसे हैवान एंबुलेंस ड्राइवर से सावधान, बेबस महिला से किया रेप..पीड़िता को बीच सड़क फेंककर भागा

पुलिस के मुताबिक 24 मई को देर रात महिला ने थाने पहुंचकर गैंगरेप की शिकायत दी। तब मामला पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद थानाप्रभारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी एंबुलेंस चालक सुरेंद्र योगी और उसके दोस्त महेंद्र की तलाश शुरु की और उनको धरदबोचा।

जयपुर (Rajasthan) । लॉकडाउन में महिला को खाना खिलाने के बहाने एंबुलेंस में गैंगरेप किया। यह वारदात 24 मई को JNL मार्ग पर झालाना रोड की बताई जा रही है। जिसका खुलासा दो दिन बाद बुधवार को हुआ। पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर और उसके दोस्त को जयपुर-आगरा हाईवे पर कानोता से गिरफ्तार कर लिया है। 

यह है गैंगरेप का पूरा मामला
आरोप है कि सुरेंद्र योगी भरतपुर जिले में भुसावर का रहने वाला है। यहीं एंबुलेंस चलाता है। वहीं, गैंगरेप पीड़िता 22 साल की महिला मूल रूप से सवाईमाधोपुर की रहने वाली है। पिछले लंबे अरसे से जयपुर में सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने फुटपाथ पर अपने पति के साथ खानाबदोश रहती है। उसका पति सब्जी बेचता है। सोमवार सुबह 11 बजे वह खाना लेने की तलाश में निकली थी। तब आरोपी सुरेंद्र योगी उसे मिला।

Latest Videos

फुटपाथ पर पीड़िता को छोड़कर भागे 
वह खाना खिलाने के बहाने महिला को अपनी एंबुलेंस में बैठाकर ले गया। उसने त्रिमूर्ति सर्किल के पास दौसा के रहने वाले अपने दोस्त महेंद्र को भी एंबुलेंस में बैठा लिया। इसके बाद वे दोनों महिला को JLN मार्ग पर ले गए। फिर गांधी सर्किल से झालाना डूंगरी की तरफ जाने वाली रोड पर पहुंचे। वहां लॉकडाउन होने से सड़क सूनी पड़ी थी। ऐसे में सुरेंद्र और महेंद्र ने एंबुलेंस में महिला से गैंगरेप किया। दोनों आरोपी गैंगरेप के बाद महिला को इधर-उधर घूमाकर फुटपाथ पर छोड़कर भाग निकले। 

एंबुलेंस चालक और उसका दोस्त गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक 24 मई को देर रात महिला ने थाने पहुंचकर गैंगरेप की शिकायत दी। तब मामला पुलिस उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। इसके बाद थानाप्रभारी सुरेंद्र पंचोली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी एंबुलेंस चालक सुरेंद्र योगी और उसके दोस्त महेंद्र की तलाश शुरु की और उनको धरदबोचा।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: 105 साल के फलाहारी बाबा नाराज, कहा- योगी से करूंगा शिकायत
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ