कैसे बने IAS और मिले सरकारी नौकरी, तो टीना डाबी ने बताए खास मंत्र...और मोटिवेशन का राज भी बताया

राजस्थान में जैसलेर की कलेक्टर और आईएएस अफसर टीना डाबी ने छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने स्टूडेंट्स के कई सवालों का जबाव दिया।  इस दौरान छात्रों ने पूछा-मैडम नमस्ते 'आप यूथ आइकन हैं, मोटिवेशन क्या है?'

जैसलमेर (राजस्थान),  2015 यूपीएससी टॉपर और आईएएस अफसर टीना डाबी देश में लाखों छात्र और छात्राओं की यूथ आइकन हैं। खासकर राजस्थान में तो हर लड़की चाहती है कि वह पढ़ लिखकर टीना डाबी की तरह बने। हालांकि टीना डाबी खुद समय-समय पर युवाओं के बेहतरीन भविष्य के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन रखती हैं। जिसमें वह आईएएस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए सफलता पाने का सही तरीका और मोटिवेशनल क्लास लेती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में जैसलमेर जिले में देखने को मिला। जब प्रशासन की तरफ से करियर काउंसिलिंग कार्यशाला रखी गई थी। इस दौरान छात्रों ने टीना डाबी से तरह-तरह के सवाल पूछे।

कलेक्टर ने बताया कैसे करियर में पाएं सफलता
दरअसल, ये नजारा जैसलमेर जिले में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम का था। जहां जिले के कलेक्टर टीना डाबी के अभिनव नवाचार जैसाण शक्ति (लेडीज फर्स्ट) अभियान के तहत छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें कई और विशेषज्ञों से  कई स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने अपने करियर के लिए संवाद किया। इसमें स्टूडेंट्स ने टीना डाबी से सफलता पाने और उनकी सफलता के राज समेत कई सवाल किए।

Latest Videos

टीना डाबी से स्टूडेंट्स ने किए ऐसे सवाल
बता दें कि इस काउंसलिंग के दौरान एक स्टूडेंट ने टीना डाबी से बात करते हुए कहा आदरणीय मैडम जी नमस्ते...क्या 12वीं के साथ आईएएस की तैयारी की जा सकती है? आईएएस बनने के लिए कितने घंटे की पढ़ाई जरूरी है? कमर्शियल पायलट बनने के लिए कैसे तैयारी करनी होगी? वहीं एक छात्रा ने पूछा मैडम जी आप इस देश की यूथ आइकन हैं, आपकी मोटिवेशन क्या है?' 

जानिए सफल बनन है तो क्या सबसे ज्यादा जरूरी
टीना डाबी ने छात्रों के सभी सवालों के एक-एक करके जबाव दिए। उन्होंने कहा-लोगों से मिलता स्नेह उन्हें पूरी लगन से काम करने के लिए प्रेरित करता है। यही मेरा मेटिवेशन है। टीना डाबी ने कहा कि हर सफलता के लिए संघर्ष एवं समर्पण आवश्यक है। इसलिए कोई भी विद्यार्थी संघर्ष से न घबराए और अपना शत प्रतिशत देकर मेहनत करें तो उसे सफलता एक दिन जरूर मिलेगी।

करियर के लिए दो-तीन विकल्प जरूर रखे...
टीना डाबी ने आगे बात करते हुए छात्रों से कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। इसलिए हर छात्र को अपने करियर के प्रति गंभीर होने होने की जरूरत है। आपको जिस भी फील्ड में जाने की इच्छा हो तो उसके लिए मन लगाकर सही दिशा में मेहनत करना पड़ेगी।  इसलिए हर प्रतियोगी अपने करियर के लिए दो-तीन विकल्प जरूर रखे और खूब मेहनत करे।

Share this article
click me!

Latest Videos

योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस