इलेक्शन हारने के बाद भी 'नेताइन' को मिल गया छप्पर फाड़कर पैसा

राजस्थान में हुए पंचायत चुनाव के दौरान कई रोचक घटनाएं देखने को मिलीं। हार-जीत से परे प्रत्याशियों ने अपनी खुशी का इजहार किया। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। यहां सरपंच का चुनाव हारने के बाद एक महिला और उसका पति मायूस हो गए। तब गांववालों और निवर्तमान सरपंच ने मिलकर उनके लिए जो किया, वो मिसाल बन गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 13, 2020 4:30 AM IST / Updated: Oct 13 2020, 10:53 AM IST

जोधपुर, राजस्थान. इसे कहते हैं कि हारने के बाद भी लोगों को दिल जीतना। यह मामला मादलिया के पीपाड़ तहसील के नानण गांव का है। यहां एक महिला 84 वोटों से सरपंच का चुनाव हार गई। इससे वो काफी मायूस हो गई। उसका पति भी निराश हो गया था। यह देखकर गांव के निवर्तमान सरपंच और गांववालों ने मिलकर दम्पती का आभार जताने सभा रख ली। यही नहीं, उन्हें इतना पैसा दिया कि लोग हैरान रह गए।

जानिए पूरा मामला...
पंचायत चुनाव में मकुदेवी देवासी अपनी विरोधी प्रत्याशी सुंदरीदेवी से चुनाव हार गई थीं। मामूली अंतर से हारने के कारण मकुदेवी और उनके परिवार को काफी निराशा हुई। हालांकि उन्होंने भावुक होकर गांववालों का आभार जताया। इस पर गांववाले भी अभिभूत हो गए। भावुक गांववालों ने सभा रखी और दम्पती को 21 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई। दम्पती के पारिवारिक मित्र श्याम चौधरी ने 5.51 लाख रुपए दिए। वहीं, निवर्तमान सरपंच ने 1.11 लाख रुपए की सहायता दी।

Share this article
click me!