राजस्थान का सबसे अनोखा मामला: एक नवजात जो कुए में पैदा हुआ और कुएं में ही मर गया, पढ़िए चौंकाने वाली घटना

राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जहां एक कुएं से पांच लाशें बरामद हुई थीं। जिसमें तीन सगी बहनें और दो उनक मासूम बच्चे शामिल थे। अब इसी कुएं से एक नवजात बच्चे का शव मिला है। जिससे हड़कंप मच गया है कि आखिर इसे किसने जन्मा होगा।

जयपुर. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित दूदू थाना इलाके में कुएं से नवजात बच्चा मिला है, वह कमलेश मीणा का है या फिर उसकी बड़ी बहन ममता मीणा का ही होगा। ऐसी चर्चा पूरे गांव में चल रही है। वहीं मीणा समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं का कहना है कि अगर यह नवजात बच्चा दोनों बहनों में से किसी का निकला तो इस लापरवाही के लिए पुलिस और प्रशासन को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। 

पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे कई सवाल
वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि ममता कमलेश और काली देवी तीनों के शवों को निकालने के बाद ममता और कमलेश का जब पोस्टमार्टम किया गया उस दौरान उन दोनों के अजन्मे  बच्चों को निकाल लिया गया था। पुलिस की थ्योरी कहती है कि यह बच्चा कोई और है, जिसका इस केस से कोई ताल्लुक नहीं है। जबकि ग्रामीणों और परिवार के लोगों का यह मानना है कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के दौरान भयंकर लापरवाही की है न तो परिजनों को अजन्मे बच्चों को दिखाया गया और न ही इस बारे में कोई सूचना ही दी गई 

Latest Videos

यह है पूरा मामला, ध्यान से पढ़िए और अंदाजा लगाइए कि आखिर कौन है इस बेकद्री का जिम्मेदार...
 दरअसल तीन बहने कालू देवी मीणा, कमलेश मीणा और ममता मीणा तीनों की शादी एक ही गांव में तीन भाइयों के साथ की गई थी।  भाइयों ने उनके माता-पिता  ने तीनों बहनों को इतना परेशान किया कि उन्होंने 10 दिन पहले अपना घर छोड़ दिया।  ससुराल से पीहर आ गई और पीहर से 3 दिन पहले घर से निकल गई।  उसके बाद तीनों बहनों के शव दूदू थाना क्षेत्र में स्थित उनके गांव के पास ही एक कुएं में मिले । तीनों बहनों के साथ 4 साल का बच्चा और 22 दिन का एक बच्चा और था। 

कुएं में ही जन्मा और कुएं में ही मर गया
 अब इन पांच शवों के अलावा ममता और कमलेश के बारे में बात करते हैं,  ममता और कमलेश दोनों ही करीब 9 महीने की गर्भवती थी।  अगले सप्ताह यानी 29 मई से शुरू होने वाले नए सप्ताह में ही दोनों बहनों का प्रसव होने वाला था । पुलिस ने जब शव निकाल लिए और उनका पोस्टमार्टम कराया तो पुलिस का यह कहना था कि उन्होंने ममता और कमलेश के पोस्टमार्टम के दौरान उनके अजन्मे  बच्चों को भी निकाल लिया, जो कि मर चुके थे। लेकिन उसी कुए से एक शव बरामद हुआ। नवजात के इस शव पर गर्भनाल जुड़ी हुई थी परिजनों का मानना है कि कुएं में ही प्रसव हो गया और बच्चे ने कुएं में ही दम तोड़ दिया।  उसके बाद उसकी बॉडी फूल गई और तब पानी की सतह पर आई। पुलिस ने उसे बाहर निकाला ।

अब होगी किरोड़ी लाल मीणा की एंट्री
इस पूरे घटनाक्रम में अब समाज के सबसे बड़े नेता किरोड़ी लाल मीणा,  जो कि दौसा से सांसद भी है... उनकी भी एंट्री होने वाली है । स्थानीय नेताओं ने पुलिस को चेताया है कि अगर यह बच्चा ममता या कमलेश मीणा में से किसी का हुआ तो इस लापरवाही के लिए पुलिस को इसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। कल दूदे थाना  घेरने की तैयारी कर ली गई है।  समाज के लोगों ने बच्चे का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की है।

यह भी पढ़ें-जयपुर में 3 बहनों ने मौत से पहले डाला था स्टेटस, लिखा-ऐसे जीने से बेहतर मरना, तीनों के पति बन गए थे दरिंदे

यह भी पढ़ें-राजस्थान का मौत का वो भयानक कुआं: 24 घंटे में मिलीं 6 लाशें, आज जो सामने आया तो मचा हड़कंप, पुलिस भी डर गई!

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
LIVE: महाराष्ट्र के गोंदिया में राहुल गांधी का जनता को संबोधन
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच