भाजपा के महाधिवेशन का पहला दिन हुआ पूरा, इन महत्वपूर्ण बातों पर हुई चर्चा

Published : May 20, 2022, 09:37 PM IST
भाजपा के महाधिवेशन का पहला दिन हुआ पूरा, इन महत्वपूर्ण बातों पर हुई चर्चा

सार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महाधिवेशन का पहला दिन आज जयपुर में हुआ। जिसकी शुरूआत नड्डा की स्पीच से हुई और उन्ही की स्पीच पर खत्म हुआ।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर में दिल्ली रोड पर स्थित पांच सितारा होटल में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का आज पहला दिन सवेरे 10:00 बजे शुरू हुआ और रात को 9:00 बजे तक चला । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की स्पीड से शुरू होकर उन्ही की स्पीच पर ही पहला दिन समाप्त हुआ। इस बीच कई अलग-अलग सेशन में अलग-अलग नेताओं ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के दावे, वादे और संकल्प लिए। 

आज के दिन जो कुछ खास रहा यह इन 10 बातों में देखिए....
1- जेपी नड्डा ने कहा की नरेंद्र मोदी ही पार्टी का फेस है। सौभाग्य की बात है कि जब जरूरत होती है वे समय निकालते हैं।

2-  पीएम मोदी ने अपने 46 मिनट की स्पीच में 25 साल के भाजपा शासन की रूपरेखा तैयार करने के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं को टास्क दिया।


3- पहला सेशन दोपहर 3:00 बजे तक रहा इस दौरान कई नेताओं ने अपनी बातें रखी । सभी का ध्यान समय-समय पर नड्डा के पास आने वाली वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया पर रहा।

 
4- दोपहर 3:00 बजे पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने प्रेस वार्ता की उसमें आने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि 30 तारीख को मोदी सरकार के 3 साल पूरे हो रहे हैं इसे लेकर बड़ी तैयारियां जारी है।


5- तावड़े ने कहा कि 8 साल में किसानों के लिए सरकार ने बहुत काम किया है आगे भी करते रहेंगे।


6- तावडे ने कहा कि जल्द ही केंद्रीय मंत्रियों का प्रवास देश भर में शुरू होगा, जहां जाएंगे कई दिन तक रहेंगे। 

 
7- पार्टी के पदाधिकारी तावडे ने राहुल गांधी राजस्थान सरकार और सरकार में हो रहे अपराधों के बारे में पार्टी को जमकर खींचा।

8- राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी कहा कि कांग्रेस सरकार साढे 3 साल पूरे कर चुकी है लेकिन राज करने में विफल रही है । उन्होंने पेपर लीक और लगातार बढ़ रहे अपराधों के बारे में सरकार को आड़े हाथों लिया।


9- भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने अपनी प्रेस वार्ता में कहा कि 30 मई से 14 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम बड़े स्तर पर पूरे देश में आयोजित किए जाएंगे । 

10- 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भाजपा सबसे बड़ा योग कैंपेन शुरू करेगी । जिसमें 75000 स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ता योग शिविर लगाएंगे। करोड़ों लोग एक साथ योग करते हुए नजर आएंगे। 

शाम के समय जेपी नड्डा एक बार फिर मंच पर पहुंचे । उन्होंने कहा कि 2 सीटों से हम 300 के पार पहुंचे हैं, इसे हमें बनाए रखना है। हमारे लिए सुनहरा और अनुकूल अवसर है।  हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव के बारे में भी नड्डा ने पॉजिटिव साइन बताया।  राजस्थान को लेकर जिक्र हुआ।  छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी अपना पक्ष रखा। इन कार्यक्रमों के बाद जेपी नड्डा, वसुंधरा राजे, गुलाबचंद कटारिया, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, समेत तमाम बड़े नेता बिरला सभागार पहुंचे । वहां पर सुंदर भंडारी जन्मशती समारोह और नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस दौरान कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची