कांग्रेस का मिशन 2023 : आदिवासी वोटबैंक पर फोकस, बेणेश्वर धाम से राहुल गांधी साधेंगे कई सियासी समीकरण

राहुल गांधी की 21 मई को जयपुर के कोटपूतली कस्बे में भी जनसभा प्रस्तावित है। जहां वह कांग्रेस सेवा दल के आजादी की गौरव यात्रा के साथ-साथ आमजन को भी संबोधित करेंगे। इससे पहले साल 2019 लोकसभा चुनाव में राहुल की यहीं जनसभा हुई थी।

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर पूरा होने के बाद अब सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) दिल्ली वापस जा चुकी हैं। रविवार शाम को ही वे राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हो गई थीं। साथ ही कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेता भी उनके साथ वापस चले गए। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत कुछ अन्य नेता अभी भी यहां रुके हुए हैं। जो आज बेणेश्वर धाम में आदिवासियों के बीच बड़ी सभा करने वाले हैं। बेणेश्वर में 132 करोड़ रुपए की लागत से पुल भी बना है। उसका उद्घाटन भी राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot) करने वाले हैं। आदिवासी वोट बैंक को साधने का यह सबसे बड़ा प्रयास है। बता दें कि कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों ही इस पुल का उद्घाटन होना था लेकिन जरुरी काम के चलते उनको रविवार शाम ही दिल्ली लौटना पड़ा। 

दो लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा 
इस जनसभा में तकरीबन दो लाख से ज्यादा भीड़ जुटाने का दावा किया है। इस आयोजन में राहुल गांधी, अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा ,अजय माकन, महेन्द्र जीत सिंह मालवीय, अर्जुन बामणिया समेत कई नेता शिरकत कर रहे हैं। इस जनसभा को साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले साल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले भी राहुल गांधी डूंगरपुर और बांसवाड़ा में जनसभा कर चुके हैं। 

Latest Videos

पहले मंदिर जाएंगे उसके बाद सभा की ओर
जनसभा से पहले बेणेश्वर धाम मंदिर जाने का कार्यक्रम है। उसके बाद वहां पूजा-अर्चना होगी और फिर बेणेश्वर धाम में राज्य सरकार की ओर से बनाए गए 132 करोड की लागत के पुल का उद्घाटन होगा। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद जनसभा को संबोधित किया जाएगा। लोकल नेताओं और जिले से जुड़े नेताओं को 15 दिन पहले ही सभा में भीड़ जुटाने के टारगेट दे दिए गए थे। दो लाख लोगों को इस जनसभा में लाने की तैयारी है। 

गर्मी बिगाड़ सकती है टारगेट
पुल के नजदीक सभा की व्यवस्था की गई है। दो लाख लोगों का टारगेट रखा गया है लेकिन सभा में आधी भीड़ पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। दरअसल, भीड़ का आंकडा गर्मी बिगाड़ सकती है। डूगरपुर और बासंवाड़ा में पिछले पांच दिन से पारा 43 से 45 डिग्री के बीच बना हुआ है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से आदिवासी अंचल के बेणेश्वर धाम के नजदीक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की जनसभा कराए जाने के पीछे एक वजह यह भी है कि प्रदेश कांग्रेस आदिवासी अंचल में भारतीय ट्राइबल पार्टी ;बीटीपी, बीजेपी के बढ़ते प्रभाव से चिंतित हैं। आदिवासी अंचल में बीटीपी ने पिछले विधानसभा चुनाव में दो सीट पर जीत दर्ज की थी और इस बार भी पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। ऐसे में कांग्रेस थिंक टैंक का मानना है कि बीटीपी का बढ़ता प्रभाव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में कांग्रेस चिंतन शिविर का समापन : राहुल गांधी बोले- BJP-RSS को हराना क्षेत्रीय दलों के बस की बात नहीं

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस के नव चिंतन का आज आखिरी दिन राहुल गांधी के नाम रहा, पार्टी को लेकर कहीं ये बात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग