यह मामला सुब्रमण्यम स्वामी कोर्ट तक लेकर गए हैं। इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था। इससे पहले कांग्रेस नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे को भी समन जारी किए जा चुके हैं। सोनिया और राहुल गांधी को 8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन तब पेशी नहीं हो सकी थी।
जयपुर : बहुचर्चित नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आज दिल्ली (Delhi) में प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में बुलाया गया है। इसके विरोध में कांग्रेस में गुस्सा है और इसी कारण देश भर कांग्रेसी कार्यकता विरोध में उतर आए हैं। विरोध के चलते देश भर के कई राज्यों में प्रदर्शन शुरु कर दिया गया है। राजस्थान (Rajasthan) में भी बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय, जयपुर में लोग जमा हो गए हैं और उसके बाद ईडी कार्यालय जयपुर जाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जयपुर में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।
पीसीसी से ईडी कार्यालय तक पैदल मार्च
ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदेश भर से कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता आज सुबह 9 बजे तक पीसीसी मुख्यालय जयपुर पहुंच चुके थे। वहां जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद पैदल मार्च निकाला गया। करीब तीन से चार किलोमीटर दूरी पर स्थित ईडी कार्यालय तक नारेबाजी करते हुए कांग्रेसी पहुंचे और फिर वहां जाकर और प्रदर्शन किया। पैदल मार्च का रुट संसार चंद्र रोड, गवर्नमेंट हॉस्टल, सी स्कीम और स्टेच्यू सर्किल होते हुए अंबेडकर सर्किल रखा गया। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि जब जांच एजेंसियों के खिलाफ कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे हैं।
नोटिस के बाद आज राहुल गांधी को बुलाया गया
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी करके ईडी के सामने पेश होने को कहा था। हालांकि सोनिया गांधी बीमारी के चलते ईडी के सामने पेश नहीं हुई, लेकिन राहुल गांधी आज ईडी के सामने पेश होंगे। जिसके विरोध में कांग्रेस देशभर में आज प्रदर्शन कर रही है
क्या है नेशनल हेराल्ड केस
नेशनल हेराल्ड अखबार के मालिक द्वारा प्रमोटेड यंग इंडियन में कथित फाइनेंसियल अनियमितताओं की जांच के लिए हाल में यह केस दर्ज किया गया है। ED के अधिकारियों के मुताबिक, एजेंसी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट(PMLA) के क्रिमिनल्स सेक्शन के तहत सोनिया-राहुल गांधी का बयान दर्ज कराना चाहती है। नेशनल हेराल्ड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड(AJL) द्वारा पब्लिश किया जाता है। यह यंग इंडियन प्रालि. के मालिकाना हक में है। पिछले दिनों एजेंसी ने कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़गे और पवन बंसल से पूछताछ की थी। अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस के सीनियर लीडर्स और गांधी परिवार से पूछताछ शेयर होल्डिंग पैटर्न, फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन के अलावा यंग इंडियन और AJL के प्रमोटरों की रोल को समझने के लिए ईडी यह पूछताछ कर रही है।