शिकंजे में भ्रष्ट महिला कर्मचारीः 45 हजार रु. सैलरी पाने वाली इस मैडम ने 3 देशों में खोल रखा है बैंक अकाउंट

राजस्थान में ACB ने बड़ी कार्रवाही करते हुए प्रदेश की सबसे सबसे भ्रष्ट सरकारी कार्मिक को अरेस्ट किया है। सिर्फ 45 हजार महीने की सैलरी कमाने वाली महिला ने इतना पैसा कमाया कि छुपाने के लिए तीन देशों में बैंक खाते खुलवाने पड़े।

जयपुर(Jaipur). साल 2022 खत्म होने जा रहा है। प्रदेश में इस साल में एंटी करप्शन ब्यूरो यानी एसीबी ने कई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आंकड़ों के मुताबिक करीब 300 से ज्यादा घूसखोरों को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा। लेकिन एसीबी ने जब दिसंबर में राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक सूचना सहायक के घर पर दबिश दी तो वहां मिले नगदी और अन्य जानकारी से एसीबी भी दंग रह गई। क्योंकि इस महिला सूचना सहायक के पास करोड़ों रुपए की संपत्ति होने के दस्तावेज मिले। इतना ही नहीं डेढ़ किलो सोना और विदेशी बैंकों में अकाउंट के डाक्यूमेंट्स भी मिले। जिस पर एसीबी अब भी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

सैलरी मात्र 45 हजार रुपए महीना, फिर भी बनाई करोड़ो की संपत्ति

Latest Videos

हम बात कर रहे हैं महिला सूचना सहायक प्रतिभा कमल की। जो जयपुर में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग में सूचना सहायक के पद पर तैनात थी। आमतौर पर इस पोस्ट की नौकरी का वेतन करीब वर्तमान में 40 से 45 हजार रुपए होता है। प्रतिभा कमल के बारे में एसीबी को पिछले कई समय से सूचना मिल रही थी कि इसके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति है। जो घूसखोरी की है।

रेड में एसीबी को  कर्मचारी के घर में जो मिला उसने तो उनके होश उड़ाए

एसीबी (ACB) ने पुख्ता इनपुट के आधार पर प्रतिभा कमल के घर पर सर्च करना शुरू किया तो एसीबी को वहां से डेढ़ किलो सोना और करीब 22 लाख रुपए की नगदी भी मिली। इसके अलावा जयपुर में करीब 3 से 4 करोड रुपए की संपत्तियों के डॉक्यूमेंट पर मिले। यह संपत्ति आज जयपुर में नामी मॉल्स में दुकानों और मकानों की थी(crime news)।

विदेशी बैंकों के डॉक्यूमेंट देख चौंके
सबसे ज्यादा चौंकाने वाला खुलासा तो तब हुआ जब एसीबी को घर से विदेशी बैंकों के डाक्यूमेंट्स मिले। यहां एसीबी को आधा दर्जन से ज्यादा विदेशी बैंकों के डाक्यूमेंट्स मिले जो प्रतिभा और उसके परिवार के लोगों के नाम से थे। एसीबी तब से लेकर अब तक इन विदेशी बैंक के रिकॉर्ड खंगालने में लगी हुई है।

सूत्रों की माने तो इनमें करोड़ों रुपए का लेनदेन हो चुका था। हालांकि इस पूरे मामले में अभी तक सामने नहीं आया थी इतनी संपत्ति आखिरकार प्रतिभा ने कैसे जोड़ी।फिलहाल एसीबी इस बारे में जानकारी जुटा रही है(rajasthan news)।

यह भी पढ़ें-8 हजार सैलरी वाला कर्मचारी 27 साल में बना करोड़पति, अब तक 27 करोड़ रु. की हो सकी है काउंटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?