राजस्थान में सरकारी परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले और नकल गिरोह का दखल बढ़ता जा रहा है। एक बार फिर नए साल की पहली ही सरकारी परीक्षा में नकल गिरोह का एक सदस्य पकड़ाया। वह अपने कान में ब्लू टूथ लगाकर एग्जाम दे रहा था। उड़नदस्ते ने किया अरेस्ट।
जयपुर (jaipur). राजस्थान में किसी भी तरह की सरकारी भर्ती परीक्षा हो और वह बिना नकल के हो जाए, ऐसा हो नहीं सकता। नए साल की पहली सरकारी परीक्षा शनिवार और रविवार को हुई। दोनो ही दिन राजस्थान में नकल गैंग पकडी गई। अब रविवार रात उनके खिलाफ केस फाइल किए गए हैं जयपुर और जोधपुर में। यह परीक्षा थी सीईटी 2023 परीक्षा यानि समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test), जो कि बारहवीं पास करने के बाद दी जाती है। इनमें पास होने वाले ही अन्य सरकारी भर्ती परीक्षाओं में अप्लाई कर सकते हैं।
कान में ब्लू टूथ लगाकार पहुंचा नकलची
जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में एक परीक्षाथी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका नाम पवन कुमार है और वह बस्सी के तुंगा इलाके का रहने वाला है। वह परीक्षा देने के लिए माणक चौक इलाके में स्थित शहीद अमित भारद्वाज सरकारी विद्यालय में आया था। परीक्षा सेंटर पर एंट्री करने से पहले उसकी सख्त चैकिंग हुई, जिस तरह से अन्य परीक्षार्थियों की हो रही थी। लेकिन इस चैकिंग में वह बच निकला और अपने ब्लू टूथ डिवाईस को छुपाने में कामयाब हो गया।
पेपर में सवाल देख ब्लू टूथ में पूछने लगा जवाब
उसके बाद वह परीक्षा कक्ष में गया और कान में ब्लू टूथ लगाने के बाद जवाब पूछने लग गया। एग्जामिनर को इसका पता नहीं चल सका। लेकिन अचानक उड़नदस्ता आ गया और कमरे में घुसते ही उन लोगों ने पवन को पकड़ लिया। इस मामले में रामबाबू गुप्ता, जो कि उडनदस्ते को लीड करने वाले अफसर थे। उन्होनें केस दर्ज कराया है। माणक चौक थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उधर इसी तरह का एक मामला शनिवार को जोधपुर में सामने आया था। वहां पर एक परीक्षा सेंटर पर पचास हजार रुपए लेकर डमी अभ्यर्थी बैठा मिला। वह जिसकी जगह परीक्षा दे रहा था उसके बारे में पड़ताल की जा रही है। डमी अभ्यर्थी को भी अरेस्ट कर लिया गया है।
यह भी पढ़े- राजस्थान में 8 साल में बेरोजगारों ने सरकार को दिए 480 करोड़, फिर भी पेपर लीक, पढ़िए स्पेशल रिपोर्ट